बीजेपी प्रदेश प्रवक्ता सुरेश जोशी ने की प्रेस वार्ता…
हल्द्वानी- भाजपा प्रदेश प्रवक्ता सुरेश जोशी ने हल्द्वानी के कुमाऊं संभाग कार्यालय में आयोजित प्रेस वार्ता में कहा कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की सरकार पहले दिन से विधानसभा चुनाव-2022 का दृष्टि पत्र धरातल पर उतारने में जुट गई है। धामी पहले मुख्यमंत्री हैं जो एक वर्ष के भीतर हर ज़िले, तहसील तक पहुंचे हैं जोशी ने कहा कि विपक्ष सीबीआई जांच की मांग कर रहा है, वहीं विपक्ष नेशनल हेराल्ड, वाड्रा केस, महाराष्ट्र के गृह मंत्री के मामले में सीबीआई और ईडी को भाजपा के इशारे पर काम करने वाली एजेंसी बताता है।
उन्होंने कहा कि कुछ लोग युवाओं के कंधे पर राजनीति कर रहे हैं इसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। गढ़वाल आयुक्त इस प्रकरण की जांच कर रहे हैं जल्द ही इस आंदोलन को राजनैतिक रंग देने वाले बेनकाब हो जाएंगे आरोप लगाया कि विपक्ष सीबीआई जांच के नाम पर भर्ती परीक्षाएं नहीं होने देना चाहता है।
ताकि युवाओं को रोजगार से वंचित रखा जाए लेकिन भाजपा विपक्ष के मंसूबे को पूरा नहीं होने देगी। भाजपा सरकार ने अब तक 750 जेई, 150 एई, 1471 एलटी शिक्षकों, 900 अतिथि शिक्षक, 371 असिस्टेंट प्रोफेसर मेडिकल में नियुक्तियां की गई हैं। वर्ष 2024 तक सरकारी विभागों में रिक्त 30 हजार से अधिक पदों पर भर्तियां की जाएंगी।
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें
👉 फ़ेसबुक पर पेज को लाइक और फॉलो करें