उत्तराखण्ड ज़रा हटके हल्द्वानी

मेडिकल कॉलेज में 74 डॉक्टरों की भर्ती की तैयारी…..

ख़बर शेयर करें -

हल्द्वानी-  राजकीय मेडिकल कॉलेज में डॉक्टरों की कमी बनी हुई है, इसे दूर करने के लिए 25 जनवरी को इंटरव्यू होंगे। मेडिकल काॅलेज में एमबीबीएस और पीजी कोर्स संचालित होता है। मेडिकल छात्रों को पढ़ाने और अस्पताल में आने वाले रोगियों के इलाज के लिए डॉक्टरों की कमी है। इसके चलते स्वास्थ्य सेवाएं प्रभावित हो रही हैं। इसके अलावा फोरेंसिक की तीन पीजी सीटों पर संकट उत्पन्न हो गय।

 

यह भी पढ़ें 👉  बैंक ऑफ़ इंडिया स्टाफ यूनियन गाजियाबाद में किया एक आम सभा का आयोजन…….

साथ ही सर्जरी विभाग में पीजी की एक सीट कम हो गई है। ऐसे में अस्पताल प्रबंधन वॉक इन इंटरव्यू के माध्यम से डॉक्टरों की भर्ती की योजना बनाई है। इसके तहत विभिन्न विभागों में आठ प्रोफेसर, 31 एसोसिएट प्रोफेसर और 35 असिस्टेंट प्रोफेसर की भर्ती की जानी है। मेडिकल काॅलेज प्राचार्य डॉ. अरुण जोशी कहते हैं कि डॉक्टरों की कमी है, इसके लिए इंटरव्यू रखे गए हैं। संविदा के आधार पर भर्ती होगी।

Leave a Reply