उत्तराखण्ड काशीपुर ज़रा हटके

पीआरडी ब्लॉक कमांडर को हटाकर नए कमांडर की तैनाती करने की मांग…

ख़बर शेयर करें -

काशीपुर-बुधवार को पीआरडी जवानों ने ब्लॉक में एकत्रित होकर जमकर प्रदर्शन किया। उन्होंने मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन खंड विकास अधिकारी चिंतन राम आर्य को ज्ञापन सौंपा। जिसमें जवानों ने आरोप लगाकर कहा कि ब्लॉक कमांडर आए दिन ड्यूटी लगवाने के नाम पर पीआरडी जवानों से रूपयों की मांग करता रहता है। साथ ही अपने चहेते जवानों को पैसे लेकर एक स्थान से दूसरे स्थान पर निरंतर रखता रहता है। कहा कि जवानों के पास पैसे मांग की कॉल रिकार्डिंग भी है।

 

यह भी पढ़ें 👉  कैबिनेट मंत्री रेखा आर्या ने तिलौरा ग्रामसभा में किया स्वंतत्रता संग्राम सेनानी स्मारक का लोकापर्ण…….

कहा कि कार्यवाई के लिए पीआरडी जवानों ने काफी समय से उपजिलाधिकारी, खंड विकास अधिकारी, जिला युवा कल्याण अधिकारी और जिलाधिकारी को पत्र भेजे गए हैं। जिसमें वर्तमान कमांडर को हटाकर प्रशिक्षित पीआरडी कमांडर नियुक्त करने की मांग कि गई है, लेकिन अभी तक कोई कार्यवाई नहीं हो सकी है।

यह भी पढ़ें 👉  ग्राफिक एरा हिल यूनिवर्सिटी हल्द्वानी के एनसीसी कैडेट्स ने कारगिल विजय दिवस पर किया शहीदों को याद…..

 

और चेतावनी देते हुए पी आर डी जवानों द्वारा बताया गया यदि अगर हमारी सुनवाई नहीं की गई तो पूरे परिवार के साथ ब्लॉक काशीपुर में भूख हड़ताल करने से भी पीछे नहीं हटेंगे।य दि न्यायालय जाना पड़ा तो वहां भी जायेंगे ।

यह भी पढ़ें 👉  जिलाधिकारी ने 14 किलोमीटर नीलकंठ मंदिर से बाघखाल तक पैदल मार्ग पर व्यवस्थाओं का लिया जाएगा.......

Leave a Reply