उत्तराखण्ड ज़रा हटके रुद्रपुर

विद्युत-जल विभाग को शुरुआती कार्य के लिये धनराशि निर्गत हुई ,पीडब्ल्यूडी जल्द करेगा सर्वे का कार्य प्रारंभ…

ख़बर शेयर करें -

विधायक शिव अरोरा ने कहा बाईपास चौड़ीकरण कार्य जल्द आयेगा अस्तित्व में….

रुद्रपुर- विधायक शिव अरोरा ने अपने कैम्प कार्यालय पर पीडब्ल्यूडी विभाग की समीक्षा बैठक ली। बैठक में विधायक शिव अरोरा ने रुद्रपुर विधानसभा के अंतर्गत चल रहे विकास कार्यो को लेकर मौजूदा स्थिति पर चर्चा की वही राज्य योजना के अंतर्गत स्वीकृत कार्यो की मौजूदा स्थिति में तेजी लाते हुए कार्यो को अतिशीघ्र प्रारम्भ करने को कहा। वही विधायक शिव अरोरा ने बैठक में मुख्य रूप से अति महत्वपूर्ण विषय काशीपुर बाईपास रोड चौड़ीकरण को लेकर ली ,जिसमें आपको ज्ञात होगा पूर्व विधायक ने  उस पर लिखित पत्र लिख कर पूर्व में प्रस्तावित चौड़ीकरण हेतु धनराशि को यह कहते हुए निरस्त करवा दिया था

यह भी पढ़ें 👉  पुलिस लाइन में तैनात एएसआई का कैंसर से निधन......

 

कि इसके चौड़ीकरण की रुद्रपुर शहर में कोई आवश्यकता नही है जबकि वर्तमान समय मे रुद्रपुर विधानसभा की बहुत बड़ी आबादी प्रति दिन गाबा चौक से लेकर डीडी चौक को इस मार्ग का उपयोग करती है काफी संख्या में स्कूल भी है और घन्टो जाम की स्थिति और आये दिन दुर्घटना सामने आती रहती है। वही विधायक शिव अरोरा ने इस महत्वपूर्ण मुद्दे पिछले विधानसभा सत्र में उठाया था और उसके बाद विधायक ने इस प्रस्ताव को पुनर्जीवित करने की कवायद शुरू कर दी थी जिसके लिये उन्होंने बीते दिनों पीडब्ल्यूडी मंत्री सतपाल महाराज से मुलाकात कर चौड़ीकरण के प्रस्ताव को पुनर्जीवित करने के लिये लिखित पत्र दिया था

 

और सचिव आर मीनाक्षी सुंदरम से भी मुलाकात कर इस प्रताव के पुनर्जिवित करने के लिये देहरादून सचिवालय लम्बी वार्ता की थी, जिसके उपरांत रुद्रपुर वासियो के बेहद हर्ष का विषय है कि काशीपुर बाईपास चौड़ीकरण प्रताव के सन्दर्भ में 12 जनवरी को हुए आदेश में शुरुआती कार्य हेतु जल संस्थान को पानी की लाइनों और विद्युत विभाग के पोल लाइने शिफ्ट करने के लिये दोनों विभाग को एक करोड़ सरसठ लाख ( 1.67) की धनराशि निर्गत कर दी गयी है और पीडब्ल्यूडी विभाग को सर्वे करने के लिये आदेश दे दिये गये है। विधायक ने कहा निश्चित रूप से यह रुद्रपुर शहर की बहुत महत्वपूर्ण जरूरत है इस चौड़ीकरण के कार्य होते ही क्षेत्रवासियों को जाम से निजाद मिलेगी। विधायक शिव अरोरा ने कहा जल्द ही इसका कार्य धरातल पर प्रारम्भ हो जायेगा।

यह भी पढ़ें 👉  डीएसबी परिसर नैनीताल में संविधान दिवस के अवसर पर किया गया एक कार्यक्रम का आयोजन…….

 

विधायक शिव अरोरा ने कहा उनकी सोच रुद्रपुर को बेहतर बनाने की है और उसके लिये ही जनता ने उनको अपना प्रतिनिधि चुना है पूर्व के जनप्रतिनिधि द्वारा रुद्रपुर की जनता को सिर्फ सपने दिखाने का कार्य किया गया जो धरातल दस साल तक कुछ नजर नही आया वह सिर्फ बोलने में ही नजर आये, कार्य करने में शून्य रहे। वही शिव अरोरा ने कहा आपका सेवक बोलने में कम और कार्य करने में विश्वास रखता है। विधायक शिव अरोरा ने कहा एक बेहतर रुद्रपुर के संकल्प को लेकर कार्य कर रहे है और एक आदर्श विधनसभा के रूप में आगे ले संकल्पबद्ध है।

Leave a Reply