रुद्रपुर-(एम् सलीम खान) पुलिस क्षेत्राधिकारी नगर अभय प्रताप सिंह ट्रांजिट कैंप थाने का निरीक्षण करने पहुंचे। उन्होंने सरकारी अभिलेखों का अवलोकन किया। इसके अलावा निरीक्षक के दौरान उन्होंने असलहों व कोतवाली की साफ सफाई व्यवस्था भी परखी। वही उन्होंने कोतवाली में सफाई व्यवस्था को और बेहतर बनाने के निर्देश दिए।
निरीक्षण के दौरान सीओ ने लंबित विवेचनाओं के निस्तारण के निर्देश दिए। वही उन्होंने शिकायती पत्रों पर विवेचना कर उनके निस्तारण के निर्देश दिए।इस दौरान उन्होंने पुलिस कर्मियों को शस्त्रों का परीक्षण भी कराया।सीओ ने सभी पुलिस अधिकारी और कर्मचारियों को नियमित रूप से शिकायत करने आने वाले लोगों की बात गंभीरता से सुनने को कहा।
इस दौरान थाना ट्रांजिट कैंप के प्रभारी निरीक्षक सुंदरम शर्मा सहित अन्य पुलिस कर्मी मौजूद थे।
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें
👉 फ़ेसबुक पर पेज को लाइक और फॉलो करें