उत्तराखण्ड ज़रा हटके रुद्रपुर

72 घंटे बीत जाने के बाद भी पुलिस के हाथ खाली…

ख़बर शेयर करें -

बाजपुर लूट प्रकरण में पुलिस को नहीं मिले ठोस सुराग जांच जारी

रुद्रपुर-(एम् सलीम खान) बाजपुर ऊधम सिंह नगर जनपद बाजपुर में दिनदहाड़े हुई लूट के मामले में पुलिस के हाथ अभी तक कोई ठोस सुराग नहीं लगें हैं। बाजपुर की संजय कालोनी में थोक व्यापारी गोयल इंटरप्राइजेज में दिनदहाड़े अज्ञात बदमाशों ने दो लाख रुपए की लूट कर पुलिस को चुनौती दे थी। इस घटना को लगभग 72 घंटे का समय गुजर चुका है। लेकिन पुलिस के हाथों अब तक कोई भी ठोस सुराग नहीं लगा है। पुलिस संचार का सहारा लेकर धीमी गति से आगे बढ़ रही है। जिसके चलते उत्तराखंड के पड़ोसी राज्य उत्तर प्रदेश के रामपुर और मुरादाबाद जिलों में भी इन बदमाशों की खोजबीन की जा रही है।

यह भी पढ़ें 👉  राष्ट्रीय राजमार्ग में सोयाबीन फैक्ट्री के बाहर बेतरतीब खड़े वाहन और सड़क पर बेखौफ घूम रहे आवारा मवेशी बने हादसों का सबब.......

 

पुलिस ने शक के आधार पर कई संदिग्धों से कड़ी पूछताछ भी की है।एस ओ जी सहित पुलिस की चार टीमें लुटेरों की तलाश में खाक छान रही है।इस मामले में पुलिस गंभीरता से हर पहलू पर बारीकी से जांच कर रही है। बीती आठ अप्रैल को बाइक सवार नाकबपोश बदमाशों ने गोयल इंटरप्राइजेज की दुकान से दो लाख रुपए की लूट की थी। बदमाश घटना को अंजाम देकर हाथियारो के बल पर भाग खड़े हुए थे। सपा नेता ने लूट के खुलासे की मांग उठाई  सपा मुलायम यूथ ब्रिगेड के केन्द्रीय उपाध्यक्ष अरविंद यादव ने रविवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि एक के बाद एक हो रही लूट की घटनाएं निंदनीय है।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी- सस्ते में सामान देने से मना करने पर चाकू से हमला, नुमाइश में हुआ विवाद, दुकानदार घायल........

 

खटीमा और बाजपुर में दिनदहाड़े हुई इन लूट की घटनाओं ने आम जनता का भरोसा पुलिस और कानून व्यवस्था से पूरी तरह समाप्त हो गया है। उन्होंने पुलिस प्रशासन को चेतावनी देते हुए कहा कि अगर एक सप्ताह में इन घटनाओं का खुलासा नहीं हुआ तो बाजपुर सहित पूरे राज्य में आंदोलन खड़ा किया जाएगा। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार में बदमाशों के हौसले बुलंद हैं,जिसका मुख्य कारण यह है कि भाजपा सरकार में कानून व्यवस्था छिन्न-भिन्न रहतीं हैं।

Leave a Reply