उत्तराखण्ड क्राइम पोड़ी

पुलिस कप्तान पौड़ी श्रीमती श्वेता चौबे के निर्देशन में वारण्टियों की धरपकड़ लगातार जारी……

ख़बर शेयर करें -

पौड़ी- माननीय न्यायालय में चल रहे किसी मामले में अभियुक्त पक्ष अथवा मामले से सम्बन्धित व्यक्ति मा0 न्यायालय में पेशी के दौरान पेश नही होता है, तो मा0 न्यायालय सम्बन्धित के विरुद्ध पेश होने हेतु गैर जमानती वारण्ट (N.B.W) जारी करते है, जिसमें पुलिस सम्बन्धित व्यक्ति को गिरफ्तार कर मा0 न्यायालय में पेश करती है। इसी परिप्रेक्ष्य में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदया श्रीमती श्वेता चौबे द्वारा सभी थाना प्रभारियों को पौड़ी।

 

यह भी पढ़ें 👉  कुमाऊं विश्वविद्यालय अंतर महाविद्यालय हॉकी पुरुष प्रतियोगिता में  काशीपुर महाविद्यालय रही विजेताः

मा0 न्यायालय से प्राप्त गैर जमानती वारण्ट (N.B.W) की शत प्रतिशत तामील कर अभियुक्त को गिरफ्तार कर मा0 न्यायालय के समक्ष पेश किये जाने हेतु कड़े निर्देश दिये गये है जिसके क्रम मेः-कोतवाली पौड़ी पुलिस टीम द्वारा माननीय न्यायालय मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट टिहरी गढ़वाल द्वारा जारी NBW की तामीली के क्रम में धारा 138 NI Act से सम्बन्धित वारण्टी सुरेश पाल पुत्र कमल दास, निवासी ग्राम नंदगांव,

यह भी पढ़ें 👉  पूर्व मुख्यमंत्री एवं महाराष्ट्र के पूर्व राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी से मुलाकात करते हुए पूर्व सांसद प्रतिनिधि एवं पूर्व प्रदेश मंत्री शीतल जोशी ने प्रदेश की राजनीति पर चर्चा की…….

 

पो0 बडकोट, पट्टी खास जनपद टिहरी गढवाल  हाल पता सेवायोजन कार्यालय पौडी जनपद पौडी गढवाल को लक्ष्मी नारायण मंदिर निकट कोटद्वार रोड के पास से गिरफ्तार  किया गया।साथ ही कोतवाली कोटद्वार पुलिस टीम द्वारा मा0 न्यायालय गैगस्टर कोर्ट देहरादून व माननीय न्यायालय न्यायिक मजिस्ट्रेट कोटद्वार द्वारा वाद संख्या- 473/2017 व 474/2027,

यह भी पढ़ें 👉  जरा सी जल्दी में अपनी जान गंवाने वाले लोगों को जीवन की कोई परवाह नहीं.......

 

धारा 380/411/34 भादवि व 6/11 गोवंश संरक्षण अधि0 से सम्बन्धित वारण्टी काशिम कुरेशी उर्फ बुल्ला पुत्र शईद, निवासी जाफता गंज, थाना नजीबाबाद, जिला बिजनौर उ0प्र0 को देहरादून से गिरफ्तार किया गया तथा माननीय न्यायालय न्यायिक मजिस्ट्रेट कोटद्वार द्वारा जारी वाद संख्या 48/2017, धारा 138 NI Act से सम्बन्धित वारण्टी सुनील पाल सिंह पुत्र गोपाल सिंह पाल नि0 सिम्लचौड को गिरफ्तार किया गया।

Leave a Reply