उत्तराखण्ड ज़रा हटके लालकुआं

पुलिस ने 16.8 ग्राम स्मैक के साथ स्मैक तस्कर को किया गिरफ्तार……

ख़बर शेयर करें -

पुलिस ने 16.8 ग्राम स्मैक के साथ दबोचा स्मैक तस्कर…..

लालकुआं- निकटवर्ती क्षेत्र बिन्दुखत्ता स्थित शास्त्रीनगर द्वितीय के पास से कोतवाली पुलिस ने एक स्मैक तस्कर को दबोचा है जिसके पास से पुलिस को 16.8 ग्राम स्मैक बरामद हुई। जिसकी कीमत पुलिस द्वारा लगभग 60 हजार रुपए बताई जा रही है। मामले में पुलिस अब युवक से स्मैक लाने से लेकर बेचने के मामले में पूछताछ कर रही है। पुलिस ने उस पर एनडीपीएस एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर लिया है।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड- (दुखद) यहां तेज रफ्तार स्कॉर्पियो ने बच्ची को रौदा......

 

एसएसपी पंकज भट्ट ने नैनीताल जनपद को नशा मुक्त बनाए रखने हेतु थाना प्रभारियों एवं चौकी प्रभारियों को अभियान चलाने के लिए निर्देशित किया है। यहां एडीटीएफ नैनीताल के नोडल अधिकारी डॉक्टर जगदीश चंद्र के पर्यवेक्षण एवं एसपी सिटी हल्द्वानी हरबंस सिंह और सीओ संगीता के सफल पर्यवेक्षण में कोतवाल डीआर वर्मा के नेतृत्व में थाना स्तर पर गठित एडीटीएफ की पुलिस टीम जिसमें उपनिरीक्षक वंदना चौहान,कांस्टेबल आनंदपुरी, सुरेश प्रसाद, चंद्रशेखर, तरुण मेहता, गीता कंबोज द्वारा क्षेत्र में शांति व्यवस्था एवं कानून व्यवस्था बनाए रखने तथा मादक तस्करों की अवैध पदार्थों की तस्करी की रोकथाम हेतु चेकिंग अभियान चलाया गया

यह भी पढ़ें 👉  वाहन दुर्घटना से गहरी खाई में गिरे घायलों के लिए पुलिस बनी संकट मोचन……

 

इस दौरान बिंदुखत्ता से सुंदर सिंह बिष्ट को गिरफ्तार किया गया है जिसके विरुद्ध एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा पंजीकृत कर कार्रवाई की गई है। पुलिस क्षेत्राधिकारी ने बताया पकड़ें गए आरोपी के खिलाफ पूर्व में लगभग एक दर्जन से अधिक मुकदमे दर्ज हैं,

यह भी पढ़ें 👉  क्षेत्रिय विधायक तिलक राज बेहड़ सिरौलीकला के मुद्दे पर प्रेसवार्ता…….

 

जिसमें गुंडा एक्ट तथा आर्म्स एक्ट व आबकारी अधिनियम के मुकदमे शामिल हैं। उन्होंने कहा कि आरोपी हिस्ट्रीशीटर भी रह चुका है। उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि क्षेत्र में अवैध नशे का कारोबार किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जायेगा। इस दौरान पुलिस टीम में मुख्य रूप से कोतवाल डी.आर.वर्मा, उपनिरीक्षक वंदना चौहान, कांस्टेबल तरूण मेहता आनंदपुरी, चन्द्रशेखर, सुरेश प्रसाद, गीता कम्बोज शामिल थे

Leave a Reply