उत्तराखण्ड काशीपुर क्राइम

पुलिस ने एक व्यक्ति को अवैध शराब और शराब बनाने के उपकरण के साथ किया गिरफ्तार…

ख़बर शेयर करें -

काशीपुर-(सुनील शर्मा) काशीपुर में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय जिला उधम सिंह नगर  द्वारा जन पद में चलाए जा रहे अवैध शराब की रोकथाम और विक्री पर कार्रवाई करते हुए। बीते रोज चौकी कुडे स्वरी पुलिस द्वारा मालवा फार्म  के पास बहला नदी के किनारे रम्पुरा में अवैध शराब की कसीदगी कर रहे अभियुक्त सुरेंद्र सिंह उर्फ छिंदर

 

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी- दुष्कर्म के आरोपी भाजपा नेता की बड़ी मुश्किलें, बोरा के खिलाफ एक और महिला आई सामने......

पुत्र जोगेंद्र सिंह उम्र 28 वर्ष एक जुट के बोरे में 72 पाउच लगभग कुल 60, एक रबर की टियूब में 40 लीटर कच्ची शराब कुल 100 लीटर ,2 ड्रम लोहे के,एक पतीला सिल्वर,पाइप ,सहित अंतर्गत धारा 60 (2) EX ACT गिरफ्तार किया गया है के विरुद्ध अभियोग पंजीकृत किया गया है

यह भी पढ़ें 👉  मानव अधिकार संरक्षण केंद्र उत्तराखंड संस्था ने पुलिस के अधिकारियों व पुलिस कर्मियों को किया सम्मानित......

 

और अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है। गिरफ्तारी पुलिस टीम- (1) उप निरीक्षक सुरेंद्र सिंह चौकी प्रभारी कु डे स्व री (2) कांस्टेबल  किशोर कुमार (3)कांस्टेबल  कुलदीप (4)कांस्टेबल, दीवान गिरी मौजूद थे।

Leave a Reply