उत्तराखण्ड उधमसिंह नगर क्राइम

1 कुंटल 55 किलोग्राम गांजे सहित पुलिस ने 5 तस्करों को किया गिरफ्तार…. ।

ख़बर शेयर करें -

उधम सिंह नगर-उधम सिंह नगर पुलिस को नशे के तस्करों के विरुद्ध मिली बड़ी सफलता,उधमसिंह नगर एस० ओ०जी० व एस० ओ०जी० आगरा और मुरैना (म0प्र0) पुलिस के साथ मिलकर नशा तस्करों के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही,1 कुंटल 55 किलोग्राम गांजे के साथ 5 अभियुक्तगण गिरफ्तार। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद उधमसिंह नगर महोदय के नशे के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत एस० ओ० जी० जनपद उधमसिंह नगर द्वारा पूर्व में रुद्रपुर क्षेत्र में नक्सली एरिया सुकुमा छत्तीसगढ़ से गांजा की तस्करी करने वाले एक गिरोह का पर्दा फास किया था उक्त गिरोह का सरगना राकेश साहनी उर्फ पेन्टर पुत्र रामजी साहनी निवासी भूरारानी थाना रुद्रपुर जनपद उधमसिंह नगर है।

 

जो वर्तमान में थाना रुद्रपुर में पंजीकृत FIR NO. 715/2021 धारा 8/20/29 NDPS ACT में न्यायिक अभिरक्षा में उप कारागार हल्द्वानी में निरुद्ध है जिसका अपना एक गिरोह है जिसमें उसका सगा भाई रमेश साहनी और भतीजा मुकेश साहनी पुत्र धोरी साहनी निवासी भूरारानी थाना रुद्रपुर जनपद उधमसिंह नगर सामिल है । जिनके विरुद्ध थाना रुद्रपुर के FIR NO. 715/2021 उपरोक्त में मा0 न्यायालय विशेष न्यायाधीश NDPS ACT रुद्रपुर से NBW एवं 82 CRPC के वारण्ट दिनांक 25/03/2022 को जारी किये गये हैं ।

यह भी पढ़ें 👉  किसके दबाव में मुकेश को गिरफ्तार नहीं कर रही पुलिस, अहम सुबूतों से भरा पड़ा है आरोपी का मोबाइल

 

उक्त अभियुक्तगणों के विरुद्ध थाना सितारगंज में 01 थाना रुद्रपुर में 02 थाना ट्रांजिट कैम्प में 01 अभियोग गांजा तस्करी का दर्ज किया गया है। मुख्य अभियुक्त राकेश साहनी उर्फ पेन्टर का भाई रमेश साहनी सुकुमा छत्तीसगढ़ में ही रहता था और रुद्रपुर व उसके आस पास के स्थानों से मांग के आधार पर सुकुमा छत्तीसगढ़ से गांजा की सप्लाई और तस्करी करता था। यह लोग दिल्ली के आस पास आने के पश्चात अपना वाहन और अपने मोबाइल बदल देते थे। जिस आधार पर इनको पकड़ना कठिन हो रहा था।

 

इसी बीच एस० ओ० जी० रुद्रपुर को मुखबिर एवं सर्विलांश के आधार पर यह सूचना मिली कि उक्त रमेश साहनी अपने कुछ साथियों के साथ सुकुमा छत्तीसगढ़ से गांजा लेकर दो वाहनों से आने वाला है । चूकिं रमेश साहनी के पहले से वारण्ट थे जिसकी तलाश एवं गिरफ्तारी हेतु श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक उधमसिंह नगर महोदय द्वारा एस०ओ०जी० प्रभारी कमलेश भट्ट के नेतृत्व में 01 टीम का गठन कर उक्त अभियुक्तगण के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही के निर्देश दिये। एस0ओ0जी0 रुद्रपुर की टीम द्वारा आगरा जाकर आगरा एस० ओ०जी० प्रभारी निरीक्षक कुलदीप दीक्षित से सम्पर्क कर उन्हें टीम सहित अपने साथ लिया

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी- 16 साल की भतीजी के साथ जंगल में किया दुष्कर्म, नाबालिग ने पुलिस को बताई आपबीती.......

 

और वाक्यात से अवगत कराया तथा थाना सिविल लाईन जनपद मुरैना (मध्य प्रदेश) के प्रभारी निरीक्षक प्रवीण सिंह चौहान से अनुरोध कर उ0नि0 राजकुमार सिंह गौतम, उ0नि0 सन्तोष बाबू एवं यातायात प्रभारी सूबेदार अखिल सिंह नागर, सुबेदार रोहित यादव और उनकी टीम की मदद से सिविल लाईन थाना क्षेत्र जनपद मुरैना (म0प्र0) में ईको स्पोर्टस कार DL12CB-3345 व आर्टिका कार संख्या HR51BH-6052 में मुख्य अभियुक्त रमेश साहनी पुत्र रामजी साहनी निवासी भूरारानी थाना रुद्रपुर जनपद उधमसिंह नगर सहित कुल 05 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया । जिनके कब्जे से 01 कुन्तल 55 किलोग्राम अवैध गांजा कुल कीमत 15 लाख 50 हजार रुपये बरामद किया।

 

बरामदगी के आधार पर थाना सिविल लाईन जनपद मुरैना (म0प्र0) में उपरोक्त रमेश साहनी सहित पाचों अभियुक्तों के विरुद्ध FIR NO. 673/2022 धारा 8/20/60 NDPS ACT पंजीकृत किया गया है। उधमसिंह नगर एस० ओ०जी० द्वारा पहली बार गैर राज्य में जाकर नशा तस्करों के विरुद्ध इस तरह कार्यवाही की गयी । श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक उधमसिंह नगर महोदय द्वारा एस०ओ०जी० उधमसिंह नगर टीम को 2500/- रुपये नगद पुरस्कार की घोषणा की गयी है।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी- दुष्कर्म के आरोपी भाजपा नेता की बड़ी मुश्किलें, बोरा के खिलाफ एक और महिला आई सामने......

गिरफ्तार अभियुक्तगण –

1. रमेश साहनी पुत्र हृदेश उर्फ रामजी साहनी निवासी सरस्वती विहार कालोनी भूरारानी थाना रुद्रपुर जनपद उधमसिंह नगर

2. प्रहलाद पुत्र वेद प्रकाश तवर निवासी जैनपुर हथीन जिला पलवल हरियाणा 3. घनश्याम पुत्र हितलाल निवासी बजारा पहाड़ी थाना हथीन जिला पलवल हरियाणा

4. देव सिंह चौहान पुत्र अजय सिंह चौहान निवासी अलालपुर पलवल हरियाणा

5. कृष्णा पंचाल पुत्र ओमप्रकाश पंचाल निवासी अलालपुर पलवल हरियाणा

बरामद माल –

1. ईको स्पोर्टस कार DL12CB-3345 व आर्टिका कार संख्या HR51BH-6052 2. 01 कुन्तल 55 किलोग्राम अवैध गांजा (कुल कीमत 15 लाख 50 हजार रुपये)

Leave a Reply