पुलिस की सराहनिए पहल, मानसिक रूप से कमज़ोर व्यक्ति को सुरक्षित परिजनों के सुपुर्द

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

ख़बर शेयर करें -

पौड़ी- राजेंद्र बिष्ट निवासी-श्रीकोट,श्रीनगर द्वारा कोतवाली श्रीनगर पर सूचना दी कि उनके घर पर कार्य करने वाला व्यक्ति श्री विजय सिंह उर्फ दिगंबर (उम्र -26 वर्ष )निवासी- थार्ती,भटवाड़ा, घनसाली जो दिनांक 15.02.2025 को सुबह श्रीकोट से अपने गांव थार्ती,भटवाड़ा जाने के लिए निकला था। लेकिन अभी तक वह अपने घर नहीं पहुंचा है और उक्त व्यक्ति मानसिक रूप से भी थोड़ा कमजोर है। श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय पौड़ी के आदेशानुसार क्षेत्राधिकारी श्रीनगर श्री अनुज कुमार के निर्देशन में पुलिस टीम श्रीनगर द्वारा इस सूचना पर त्वरित कार्यवाही करते हुए उक्त गुमशुदा व्यक्ति की तस्वीरों व हुलिया अनुसार खोजबीन शुरू की गयी।

 

पुलिस टीम द्वारा भौतिक व तकनीकी रूप से गुमशुदा की तलाश की गई जैसे विभिन्न ग्रुप में गुमशुदा की फोटो और डिटेल भेजकर, बस टैक्सी ड्राइवर से पूछताछ कर पुलिस द्वारा तलाश हेतु किये गये कड़े प्रयासों के फलस्वरूप  गुमशुदा को ढूंढ़कर सकुशल उसके परिजन धीरेन्द्र रौतेला (जीजा) के सुपुर्द किया गया। पुलिस टीमउपनिरीक्षक श्री  मुकेश गैरोला,अपर उपनिरीक्षक श्री विनोद शाह ,मुख्य आरक्षी श्री हर्षवर्धन राणा आदि मौजूद रहे।

Leave a Comment

और पढ़ें

error: Content is protected !!