नैनीताल- डीएसबी परिसर के वनस्पति विज्ञान विभाग में आज कविता खत्री ने अपनी पी एच डी की अंतिम परीक्षा दी ।परीक्षा ऑनलाइन माध्यम से हुई ।मौखिकी परीक्षा में प्री सतीश चंद्र गरकोटी रेक्टर वन के एन यू शामिल हुए ।कविता ने फेनोटिपिक प्लास्टिसिटी एंड एलेलोपैथिक पोटेंशियल ऑफ एजरटीना एडेनोफोरा स्प्रिंग किंग एंड रॉबिंसन इंडिफरेंट हैबिटेट ऑफ कुमाऊं हिमालय विषय पर प्रो किरण बरगली के निर्देशन में शोध किया ।
परीक्षा में प्रो एस एस बर्गली ,प्रो ललित तिवारी ,डॉक्टर बी एस कालाकोटी ,डॉक्टर एस सी पंत ,हेमा कालाकोटो ,प्रो सुषमा टमटा ,प्रो नीलू लोधियाल ,प्रो अनिल बिष्ट , डॉक्टर कपिल खुल्बे,डॉक्टर हर्ष चौहान ,डॉक्टर हेम जोशी ,डॉक्टर नवीन पांडे ,डॉक्टर प्रभा पंत ,डॉक्टर हिमानी कार्की ,श्रीमती पंत सहित गीतांजलि ,दिशा उप्रेती ,वर्तिका , भावना ,चारू सहित शोध छात्र उपस्थित रहे ।






लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें
👉 फ़ेसबुक पर पेज को लाइक और फॉलो करें







