उत्तराखण्ड हल्द्वानी

पीएम मोदी का विरोध, सुमित ह्रदयेश को पुलिस ने किया गिरफ्तार।

ख़बर शेयर करें -

हल्द्वानी- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हल्द्वानी आगमन पर उत्तराखंड कांग्रेस पब्लिसिटी कमेटी के अध्यक्ष सुमित ह्रदयेश की अगुवाहि में प्रधानमंत्री मोदी का विरोध करने जा रहे यूथ कांग्रेस कार्यकर्ताओं को पुलिस ने नैनीताल रोड़ स्थित सौरभ होटल के पास से ही गिरफ्तार कर लिया, जिसके बाद उनको काठगोदाम चौकी लाया गया, वही उत्तराखंड कांग्रेस पब्लिसिटी कमेटी के अध्यक्ष सुमित ह्रदयेश ने कहा की हल्द्वानी कुमाऊं का प्रवेश द्वार है कांग्रेस सरकार के समय शुरू की गई कई योजनाओं को प्रदेश की भाजपा सरकार ने रुकवाने का काम किया है। आईएसबीटी निर्माण से लेकर अंतरराष्ट्रीय चिड़ियाघर, कोंग्रेस सरकार द्वारा की गई रिंग रोड बनाने की घोषणा ऐसे तमाम काम है जिनको प्रदेश की भाजपा सरकार ने रुकवाने का काम किया है। लेकिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सिर्फ अपनी ब्रांडिंग में जुटे हुए हैं और पूरे कार्यक्रम को एक इवेंट के तौर पर बना दिया है। राज्य की जनता समझदार है और वह मोदी जी के झूठे झांसे में नहीं आएगी। ऐसे में 2022 में कांग्रेस पार्टी पूरी मजबूती के साथ चुनाव लड़ेगी और अच्छे बहुमत के साथ सत्ता में आएगी।

यह भी पढ़ें 👉  महिलाओं के लिए आपत्तिजनक शब्द कहने पर एक व्यक्ति के खिलाफ मुकदमा दर्ज

Leave a Reply