उत्तराखण्ड रुद्रपुर

वर्दी पहने लोगों ने युवक का किया अपहरण.. मचा हड़कंप

ख़बर शेयर करें -

युवक के परिजनों ने कोतवाली पुलिस को दी तहरीर

रुद्रपुर-(एम् सालीम खान) वर्दीधारी कुछ लोगों ने एक युवक को अपहरण करने की सूचना से पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया। खबर के मुताबिक शहर की सुभाष कालोनी निवासी श्याम कुमार का कहना है कि उसका भाई राधे कुमार मैंने बाजार में एक साइकिल की दुकान पर काम करता है। रोज की तरह बीते रोज दोपहर को वह काम कर दोस्तों के साथ लौट रहा था। अचानक सुभाष कॉलोनी तिराहे के पास वहां सात आठ लोग आए।

यह भी पढ़ें 👉  क्षेत्रीय विधायक कोटद्वार व अध्यक्ष विधानसभा उत्तराखण्ड ने ग्रहण की भाजपा सदस्यता

 

इनमें से दो लोगों ने पुलिस की वर्दी पहन रखी थी। वही बाकी सब सादे कपड़ों में थे। आरोप है कि उक्त लोग उसके भाई का अपहरण कर ले गए। वही जब इस मामले की सूचना कोतवाली पुलिस सहित बाजार चौकी को दी गई तो सभी ने किसी भी बाहरी राज्य की पुलिस द्वारा कोई सूचना या आमद नहीं करने की जानकारी दी। शिकायत कर्ता का कहना है कि पिछले कई वर्षों से उसका भाई रूदपुर में काम करता है। वही उसका कोई आपराधिक इतिहास भी नहीं है और ना ही वो किसी मामले में आरोपी हैं।इस पूरे मामले को लेकर पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज भी वायरल हुई है।

यह भी पढ़ें 👉  किसके दबाव में मुकेश को गिरफ्तार नहीं कर रही पुलिस, अहम सुबूतों से भरा पड़ा है आरोपी का मोबाइल

 

सीओ सिटी रूद्रपुर अभय प्रताप सिंह ने बताया कि वायरल वीडियो की जांच की जा रही है। संभवतः बाहरी राज्य की पुलिस बिना आमद दर्ज कराए युवक को पकड़कर ले गयी होगी। मामले की जानकारी जुटाई जा रही है। वही अचानक हुई इस घटना को लेकर पुलिस और पीड़ित परिवार में हड़कंप मच गया।

Leave a Reply