कोटद्वार- पूर्व सैनिक संघर्ष समिति की ओर से लालढ़ांग-चिलरखाल मोटर मार्ग का निर्माण कार्य न होने सहित शहर की अन्य समस्याओं के निस्तारण न होने पर भाबर क्षेत्र में बाइक रैली निकाली गई और आमजन से समस्याओं के निस्तारण के प्रति जागरूक होने का आह्वान किया गया। पूर्व सैनिक संघर्ष समिति के बैनर तले सोमवार को पूर्व सैनिक व आम जन चिलरखाल में एकत्रित हुए।
इस दौरान वक्ताओं ने कहा कि शहर कई बुनियादी समस्याओं से जूझ रहा है। समस्याओं के निस्तारण को लेकर प्रशासन लापरवाही दिखा रहा है। कहा कि कोटद्वार से भाबर क्षेत्र को जोड़ने वाले मालन पुल को ढ़हे लंबा र अगला बीत गया है। भाबर वासियों को अपने गंतव्य स्थान तक जाने के वैकल्पिक मार्गों का सहारा लेना पड़ रहा है। वैकल्पिक मार्गों से आवागमन करने पर भी जोखिम बना हुआ है, लेकिन प्रशासन की ओर से अभी तक कोई पहल नहीं हुई है।
लालढ़ांग- चिलरखाल मोटर मार्ग के साथ ही कोटद्वार में मेडिकल कालेज की स्थापना नहीं हो पाई है। साथ ही कोटद्वार विधान सभा के लिए की गई घोषणाएं भी धरातल पर नहीं उतर पाई हैं। इस कारण पूर्व सैनिकों सहित आम जन में आक्रोश है। चेतावनी दी कि शहर की समस्याओं का शीघ्र समाधान न होने पर आंदोलन को उग्र किया जायेगा।
रैली के पश्चात उपजिलाधिकारी के माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन प्रेषित किया गया।रैली में समिति अध्यक्ष महेंद्रपाल सिंह रावत, आरपी पंत, देवेंद्र सिंह रावत, मदन सिंह, अनुसूया प्रसाद सेमवाल, सुभाष कुकरेती, प्रमोद रावत, दौलत सिंह रावत और प्रेम सिंह रावत सुखपाल शाह,गीता सिंह सहित बड़ी संख्या में आम जन शामिल रहे।
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें
👉 फ़ेसबुक पर पेज को लाइक और फॉलो करें