रुद्रपुर-(एम् सलीम खान) बाजपुर सुल्तानपुर पट्टी के नवनियुक्त चौकी प्रभारी प्रदीप कुमार एक्शन में आ गए हैं। उन्होंने बड़ी कार्रवाई करते हुए खनन के पांच ओवर लोडिंग वाहनों को सीज कर दिया है। यहां बताते चलें कि हाल ही में सुल्तानपुर पट्टी चौकी के प्रभारी और कुछ पुलिस कर्मियों द्वारा इन ओवर लोडिंग वाहनों से अवैध वसूली करने के मामले में जनपद के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बरिदरजीत सिंह ने चौकी प्रभारी और पुलिस कर्मियों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए उन्हें लाइन हाजिर कर दिया था।
वही इस मामले में भर्ष्टाचार अधिनियम के तहत किच्छा कोतवाली में मुकदमा भी दर्ज किया गया था। जिसके बाद आदर्श कॉलोनी चौकी प्रभारी प्रदीप कुमार को सुल्तानपुर पट्टी चौकी की जिम्मेदारी सौंपी गई थी। वही पुलिस उपमहानिरीक्षक व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बरिदरजीत सिंह ने सड़क हादसों पर अंकुश लगाने के निर्देश दिए गए थे। जिसके बाद बाजपुर कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक ने इसके लिए पुलिस टीम का गठन किया था।
चौकी प्रभारी सुल्तानपुर पट्टी प्रदीप कुमार द्वारा क्षमता से अधिक भार ले जा रहे ओवर लोडिंग करने वाले वाहनों पर सख्त कार्रवाई करते हुए पांच ओवर लोडिंग वाहनों को सीज कर दिया। वही उन्होंने एक बाइक को भी सीज किया है। इसके अलावा उन्होंने स्टोन क्रेशर के विरुद्ध जिला अधिकारी युगल किशोर पंत को रिपोर्ट भेजी है। पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक बाजपुर, पट्टी चौकी प्रभारी प्रदीप कुमार, सिपाही संतोष रावत, नितिन,समीर शामिल हैं।
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें
👉 फ़ेसबुक पर पेज को लाइक और फॉलो करें