वन परिसर में वन महोत्सव का किया गया आयोजन,ग्रामीणों को पौधारोपण हेतु किया गया जागरूक….

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

ख़बर शेयर करें -

लालकुआं-डौली रेंज अंतर्गत इमली घाट वन परिसर तथा बौरखत्ता वन परिसर में वन महोत्सव का आयोजन किया गया । वन महोत्सव में स्थानीय ग्राम प्रधान ग्राम सभा नजीबाबाद कमलेश आचार्या द्वारा जामुन का पौधा रोपण कर ग्रामीणों को पौधारोपण हेतु जागरूक किया गया

 

और भविष्य में पौधारोपण कार्यों में सदैव विभाग का सहयोग करने का आश्वासन दिया गया,वन विभाग द्वारा पौधारोपण अभियान/वन महोत्सव की प्रसंशा की गई। रेंजर अनिल जोशी द्वारा भी स्थानीय ग्रामीणों से पौधारोपण कार्य में विभाग का सहयोग करने का निवेदन किया गया।

 

वन महोत्सव कार्यक्रम में नजिमाबाद के स्थानीय निवासी , बौरखत्ता के ग्रामीण , उप राजिक मनोज जोशी , शिव सिंह डांगी, दिनेश तिवारी ,वन दरोगा कुलदीप पांडे, मैनेजर सिंह राणा, भुवन तिवारी चन्द्र शेखर भट्ट,आदि थे।

Leave a Comment

और पढ़ें

error: Content is protected !!