रोटरी क्लब कोटद्वार के तत्वावधान मे मैक्स हॉस्पिटल, देहरादून के सहयोग से एक निशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन…….

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

ख़बर शेयर करें -

कोटद्वार- क्लब के जनसंपर्क अधिकारी गोपाल बंसल ने एक विज्ञप्ति मे बताया कि दिनांक 23 फरवरी  2025  वार रविवार को स्थान रोहित अग्रवाल सरस्वती विघा मन्दिर इण्टर कालेज उमरावनगर पदमपुर मोटाढ़ाक कोटद्वार मे समय प्रातः 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक मैक्स  हॉस्पिटल, देहरादून के विशेषज्ञ चिकित्सको के सहयोग से निशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर लगाया जायेगा ,जिसमे ह्रदयरोग ,हड्डी रोग,

 

जनरल फिजिशियन व नेत्र रोग सम्बन्धित बीमारियो की जांच की जायेगी । शिविर मे रैंडम ब्लड शुगर, ब्लड प्रेशर ,इ॰ सी॰ जी॰ (केवल डॉक्टर परामर्श पर) व बी एम डी टेस्ट की जांच की जाएगी । शिविर के संयोजक विजय माहेश्वरी सीनियर को बनाया गया ।  उन्होने  नगर एवं निकटवर्ती ग्रामीण जनता से अपील की  है कि अधिक से अधिक संख्या मे पंहुच कर उक्त शिविर का लाभ उठाये ।

Leave a Comment

और पढ़ें

error: Content is protected !!