किच्छा- जिलाधिकारी उदयराज सिंह के अध्यक्षता में मंगलवार को नगर पालिका परिषद सभागार शिक्षा में आमजन समस्याओं को निस्तारण हेतु तहसील दिवस का आयोजन किया गया। तहसील दिवस में सड़क, बिजली, पानी, जल भराव, राशन कार्ड, आवास, भूमि पट्टा आदि से सम्बन्धित 68 शिकायतें पंजीकृत हुई जिसमे से 21 समस्याओं का मौके पर ही निस्तारण किया गया। जिलाधिकारी ने कहा कि आमजन की समस्याओं का निस्तारण सर्वाेच्च प्राथमिकता है।
उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिये कि तहसील दिवस में उठी जन समस्याओं का व्यक्तिगत रुचि लेकर समाधान करना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि जो समस्या जिस स्तर की है, उसी स्तर पर समस्या का समाधान हो जाना चाहिए। उन्होने कहा कि तहसील दिवस में जिन समस्याओं का निस्तारण संभव नहीं हो पाया है, उन समस्याओं को सम्बन्धित विभागों को हस्तगत किया जा रहा हैं,
उन सभी समस्याओं का समबद्धता एवं प्राथमिकता से निस्तारण करना सुनिश्चित करें प्रमुख समस्याओं में दर्शन जोशी, हेमवती, द्रोपती देवी, शबाना, रामस्नेही, ममता देवी, आबिद खान, ओम प्रकाश गुप्ता, मंगली प्रसाद, मान सिंह, परमजी सिंह ने बीपीएल राशन कार्ड बनाने का अनुरोध किया जिस पर जिलाधिकारी ने जिला पूर्ति अधिकारी को परीक्षण के उपरांत प्राथमिकता के आधार पर राशन कार्ड बनाने के निर्देश दिये। रणजीत नगरकोटी पूर्व सभासद वार्ड नं01 चुटकी देवरिया ने लालपुर नहर से लेकर पनचक्की नहर तक दोनो ओर नाली निर्माण कराये जाने, चुटकी देवरिया में इण्टर कालेज, आंगनबाड़ी केन्द्र में आवागमन हेतु ओवर ब्रिज निर्माण कराने, वार्ड नं0-1 में स्ट्रीट लाईट एवं टोल प्लाजा के पास शौचालय बानाये जाने, राष्ट्रीय राजमार्ग 74 के अन्तर्गत लालपुर से किच्छा शहर तक दोनो ओर पेड़ लगाने, वार्ड नं0-1 चुटकी देवरिया में तोड़ा गया
सरकारी नाला निर्माण, श्मशान घाट व श्मशान घाट का रास्ता बनाने, पिंडदान स्थल निर्माण कराने का अनुरोध किया जिस पर जिलाधिकारी ने ईओ नगर पालिका को स्ट्रीट लाईट, शौचालय, नाला निर्माण, श्मशान घाट निर्माण व श्मशान घाट का रास्ता एवं पिंडदान स्थल तथा पौधा रोपण का प्रस्ताव बनाने के निर्देश दिये। अध्यक्ष युवक मंगल दल दोपहरिया अनिल गंगवार ने युवक मंगल दल दोपहरिया का पुनः चुनाव कराकर गठित करने का अनुरोध किया जिस पर जिलाधिकारी ने जिला युवा कल्याण अधिकारी को शीघ्र कार्यवाही करने के निर्देश दिये।
पूर्व सभासद धनी राम ने वार्ड नं0-6 में पीने के पानी की समस्या के सामाधान हेतु स्टेंडपोस्ट लगाने व विद्युत पोल लगवाने का अनुरोध किया जिस पर जिलाधिकारी ने उप खण्ड अधिकारी विद्युत को तीन दिन के भीतर विद्युत पोल लगाने के निर्देश दिये। संजय गुप्ता व कल्पन राय ने जन्म मृत्यु प्रमाण पत्र जारी करने का अनुरोध किया जिस पर जिलाधिकारी ने ईओ व सीएमओ तत्काल प्रमाण पत्र जारी करने के निर्देश दिये। पूर्व विधायक राजेश शुक्ला ने पुलभट्ट, रेलवे कालोनी, बण्डिया व भूमिहीन गरीब श्रमिकों को खुरपिया, बण्डिया में सिलिंग कानून के तहत भूमि, आवासीय पट्टा दिलाने का अनुरोध किया
जिस पर जिलाधिकारी ने कहा कि खुरपिया व बण्डिया के आस-पास भूमि चिन्हित करने का कार्य किया जा रहा है भूमि मिलने पर भूमिहीनों को भूमि आवासीय पट्टा आवंटन का कार्य किया जायेगा। द्रौपदी सिंह ने बैंक में बंधक पड़ी भूमि को मुक्त कराने का अनुरोध किया और बताया कि लोन धनराशि जमा करा दी गयी है जिस पर जिलाधिकारी ने उप जिलाधिकारी व लीड बैंक अधिकारी को शीघ्र बंधक भूमि को मुक्त करने के निर्देश दिये। जानकी देवी, राजू व मधुसुधन रावत ने गरीबी का हवाला देते हुये आर्थिक सहायता दिलाने का अनुरोध किया जिस पर जिलाधिकारी ने उप जिलाधिकारी को आर्थिक सहायता हेतु प्रस्ताव बनाकर भेजने के निर्देश दिये।
शोभित शर्मा ने बताया कि वार्ड नं0-7 की गलियों में विद्युत तार झूल रहे है जिससे दुर्घटना की सम्भावना बनी रहती है इसलिए विद्युत पोल लगाने का अनुरोध किया। जिलाधिकारी के निर्देश पर उप खण्ड अधिकारी विद्युत ने बताया कि इन्सुलेटेड तार 15 दिन के भीतर लगा दिये जायेगें। गणेश दास ने बृद्धा अवस्था पेंशन दिलाने के मांग की जिस पर जिलाधिकारी ने जिला समाज कल्याण अधिकारी को तत्काल बृद्धा अवस्था फार्म भरने व आवश्यक प्रपत्र लगाकर पंेशन दिलाने के निर्देश दिये। रजनी ने अम्बेडकर पार्क एफसीआई गोदाम के पास से कूड़े का ढ़ेर हटवाने का अनुरोध किया जिस पर जिलाधिकारी ने ईओ नगर पालिका को तत्काल कूड़ा हटवाने के निर्देश दिये।
अधिवक्ताओ द्वारा चैम्बर में जल भराव से निजात दिलाने का अनुरोध किया जिस पर जिलाधिकारी ने अधिशासी अभियन्ता सिंचाई व लोनिवि को सामाधान हेतु आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिये। व्यापारियों ने व्यापार मण्डल का चुनाव पारदर्शिता से प्रशासन की निगरानी में कराने तथा फर्जी वोटरो की जांच कराने की मांग की जिस पर जिलाधिकारी ने कहा किसी के भी साथ अन्याय नही होगा निर्वाचन कार्य विधि के अनुसार कराया जायेगा। तहसील दिवस में मुख्य विकास अधिकारी मनीष कुमार, उप जिलाधिकारी कौस्तुभ मिश्र, मुख्य शिक्षा अधिकारी केएस रावत,
जिला समाज कल्याण अधिकारी अमन अनिरुद्ध, मुख्य उद्यान अधिकारी भावना जोशी, जिला प्रोबेशन अधिकारी व्योमा जैन, एसीएमओ डॉ0 हरेन्द्र मलिक, जिला पूर्ति अधिकारी विपिन कुमार, मुख्य कृषि अधिकारी एके वर्मा, जिला युवा कल्याण अधिकारी बीएस रावत, अधिशासी अभियंता लोनिवि ओपी सिंह, सिंचाई पीसी पाण्डे, लघु सिंचाई सुशील कुमार सहित सम्बन्धित अधिकारी उपस्थित थे् व्हाइट जिलाधिकारी उदयराज सिंह
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें
👉 फ़ेसबुक पर पेज को लाइक और फॉलो करें