उत्तराखण्ड ज़रा हटके हल्द्वानी

सरकार पर लगाए विपक्ष ने आरोप राज्य के लाखों युवाओं का भविष्य अंधेरे में: सुमित हृदयेश….

ख़बर शेयर करें -

क्या घोटालेबाज और भर्ती माफियाओं को संरक्षण दे रही है सरकार….

हल्द्वानी- उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग के बाद अब उत्तराखंड लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित की गई पटवारी भर्ती पेपर लीक मामले में कांग्रेस विधायक सुमित ह्रदयेश ने राज्य सरकार पर बड़ा निशाना साधा है, उन्होंने कहा की इससे बड़ी घोटालेबाज और भर्ती माफिया को सरक्षण देने वाला और कोई नही है, सुमित हृदयेश ने कहा कि राज्य के लाखों युवाओं का भविष्य सरकार ने अंधेरे में डाल दिया है,

यह भी पढ़ें 👉  पुलिस का शराब पीकर वाहन चलाने वालों व लोडिंग वाहनों का सघन चैकिंग अभियान लगातार जारी 05 चालक गिरफ्तार......

 

उन्होंने कहा कि राज्य सरकार को सबका साथ सबका विकास, युवा प्रदेश युवा नेतृत्व वाला नारा अब छोड़ देना चाहिए, सुमित हृदयेश ने कहा कि बिना राजनीतिक संरक्षण के कोई भी माफिया उत्तराखंड पर हावी नहीं हो सकता है, लेकिन जिस तरह उत्तराखंड में एक के बाद एक पेपर लीक होने क़े मामले सामने आ रहे हैं उसी से साफ हो गया है कि सरकार घोटालेबाज और भर्ती माफियाओं को संरक्षण दे रही है….

Leave a Reply