Breaking News

एक राष्ट्र, एक चुनाव भारत के लोकतांत्रिक भविष्य को सुदृढ़ करेगा :दीपक बाली

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

ख़बर शेयर करें -

काशीपुर- महापौर दीपक बाली ने कहा है कि”एक राष्ट्र, एक चुनाव” भारत में चुनावी प्रक्रिया को और अधिक प्रभावी, पारदर्शी और सुचारू बनाने की दिशा में एक क्रांतिकारी पहल है। इसकी पहल पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेई ने शुरू की थी जिसे मौजूदा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने आगे बढ़ाया। इस नीति के माध्यम से लोकसभा और राज्य विधानसभाओं के चुनाव एक साथ कराने का विचार किया जा रहा है, जिससे देश की प्रशासनिक स्थिरता, आर्थिक प्रबंधन और सुशासन को मजबूती मिलेगी। महापौर श्री बाली और पार्षदों ने इस संबंध में आज एक प्रस्ताव पारित कर महामहिम राष्ट्रपति महोदया को प्रेषित किया गया। आज नगर निगम स्थित सभागार में मीडिया से मुखातिब मेयर श्री बाली ने इस पहल के प्रमुख लाभ बताते हुए कहा कि “एक राष्ट्र, एक चुनाव” से अविरल विकास कार्य होंगे। बार-बार चुनाव होने से आचार संहिता लागू होती है, जिससे विकास कार्य प्रभावित होते हैं। एक साथ चुनाव से सरकारें निर्बाध रूप से विकास योजनाओं को लागू कर सकेंगी। व्यय में कटौती होगी, क्योंकि चुनावी प्रक्रिया पर भारी खर्च होता है। बार-बार चुनाव कराने से धन और संसाधनों की अत्यधिक खपत होती है।

“एक राष्ट्र, एक चुनाव’ से इन खर्चों में भारी कमी आएगी। बार-बार चुनाव कराने से सरकारी मशीनरी, सुरक्षाबल और शिक्षकों को चुनावी प्रक्रिया में व्यस्त रहना पड़ता है, जिससे प्रशासनिक कार्य प्रभावित होते हैं। एक साथ चुनाव होने से प्रशासनिक दक्षता बढ़ेगी। मेयर ने कहा कि  लगातार चुनावों के कारण कई बार मतदाता मतदान के प्रति उदासीन हो जाते हैं। यदि चुनाव एक साथ होंगे, तो मतदान प्रतिशत बढ़ेगा और लोकतंत्र को सशक्त किया जा सकेगा और राजनीतिक स्थिरता बनेगी।‌ लगातार चुनावी माहौल से नीति-निर्माण प्रभावित होता है और राजनीतिक अस्थिरता बनी रहती है। एक साथ चुनाव कराने से सरकारों को पूरा समय नीति निर्माण और क्रियान्वयन पर ध्यान केंद्रित करने का अवसर मिलेगा।”एक राष्ट्र, एक चुनाव” भारत को एक सशक्त, संगठित और लोकतांत्रिक दृष्टि से अधिक प्रभावी राष्ट्र बनाने की दिशा में एक बड़ा कदम है। यह पहल न केवल संसाधनों की बचत करेगी, बल्कि सुशासन को भी मजबूत करेगी, जिससे देश के विकास की गति तेज होगी। इस दौरान पार्षद पुष्कर विष्ट, अनिता कांबोज, वैशाली गुप्ता, रवि प्रजापति, बीना नेगी, ‌अंजना, कुलदीप शर्मा, सीमा सागर, अशोक सैनी, अनूप सिंह व ममता शाहिद भाजपा के जिला उपाध्यक्ष लवीश अरोरा जिला कोषाध्यक्ष राहुल पैगिया चौधरी समरपाल सिंह जसवीर सिंह सैनी बिट्टू राणा आदि भी मौजूद रहे।

Leave a Comment

और पढ़ें

error: Content is protected !!