उत्तराखण्ड काशीपुर ज़रा हटके

इस दिन देश भर से आये हजारों किन्नर निकलेगे विशाल कलश यात्रा…… 

ख़बर शेयर करें -

दिलशाद बुआ जी की याद में होगा विशाल सम्मेलन का आयोजन……

काशीपुर- काशीपुर में आगामी 20 फरवरी काशीपुर ही नही अपितु उत्तराखंड के लिये यादगार बनने जा रहा है। इस दिन देश भर से आये हजारों किन्नर कलश यात्रा निकाल कर जहाँ मां मनसा देवी मंदिर में पहुँचकर घण्टा चढ़ाएंगे, तो वहीँ ननकाना साहिब गुरुद्वारे में पहुँचकर दान पुण्य करेंगे इतना ही नही झंडू शाह बाबा की मजार पर पहुँचकर चादर भी चढ़ाएंगे। यह कार्यक्रम मंगलवार से 21 फरवरी तक जसपुर रोड स्थित एक रिसोर्ट में आयोजित किन्नर समुदाय के द्वारा किया जाएगा

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी- चरित्र की तरह दागदार रहा दुग्ध संघ अध्यक्ष मुकेश बोरा का कार्यकाल, गंभीर आरोप.....

 

कार्यक्रम में पूरे देश से तीन से चार हजार किन्नर इस कार्यक्रम में शामिल होंगे दरअसल यह सम्मेलन कार्यक्रम दिलशाद बुआ की याद में आगामी 14 फरवरी से 21 फरवरी तक जसपुर रोड स्थित एक रिसॉर्ट में आयोजित किया जाएगा। काशीपुर किन्नर समाज की प्रमुख परवीन बुआ नें बताया कि उनकी गुरु दिलशाद बुआ की याद में आयोजित इस सममेलन में 14 फरवरी से पूरे देश भर के किन्नर पहुँचने शुरू हो गये है ,

यह भी पढ़ें 👉  मुकेश बोरा पर दुष्कर्म के मुकदमे में आरोपी की गिरफ्तारी न होने से नाराज पीड़िता द्वारा आत्मदाह करने का निर्णय फिलहाल स्थगित कर दिया……

 

आगामी 20 फरवरी को बेंड बाजे के साथ कलश यात्रा निकाली जाएगी, इसके साथ ही कार्यक्रम में उनके द्वारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री आदित्य नाथ योगी के लिये दुआ की जाएंगी। उन्होंने बताया कि इस दौरान लगभग दो हजार से तीन हजार किन्नर पहुँचने की उम्मीद है। उन्होंने कहा कि यह सम्मेलन ¨हिन्दू-मुस्लिम एकता, भाईचारा, सुख-समृद्धि और  खुशहाली का प्रतीक है। लोगों की समृद्धि और खुशहाली के लिए दुआएं की जाएंगी।

Leave a Reply