उत्तराखण्ड रुद्रपुर

सातवें दिन श्री शिव नाटक क्लब के तत्वाधान में प्रभु श्री राम जी की लीला के मंचन का  शुभारंभ….

ख़बर शेयर करें -

श्री शिव नाटक क्लब के तत्वाधान में प्रभु श्री राम जी की लीला के मंचन के सातवें दिन शुभारंभ समाज सेवी विजय  भूषण गर्ग एवं अमर योग क्लब के संरक्षक अशोक अदलखा द्वारा संयुक्त रूप से विधिवत रूप पूजन कर एवं दीप प्रज्वलित कर किया गया, उनके साथ अमर योग क्लब के योगाचार्य अशोक कालड़ा एवं साधक सतीश मिड्ढा, सुरेंद्र मिड्ढा ,राजेश आनंद, योगेश अरोरा “जुगनू”, अरविंद जैन, प्रभात स्वर्णकार, सतीश ढींगरा , जगदीश ठुकराल, दीपक नारंग रवि काकरान राजीव अनेजा गुलशन नारंग विजय सुनील आनंद अशोक अरोरा रियल मिश्रा ओंकार सिंह खेमकरण सनी अरोरा विजय भूषण गर्ग जी ने अपने संबोधन में प्रभु श्री राम जी  लीला के महत्व के बारे में बताया

 

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी- दस हजार के लालच में गवां दिए साढ़े सोलह लाख रुपये, साइबर ठगों ने ऐसे की ठगी......

उन्होंने प्रभु श्री राम जी का एक प्रसंग सुनाकर भक्तों को भावविभोर कर दिया योगाचार्य अशोक कालड़ा ने राम नाम  के महत्व के बारे में बताते हुए कहा कि किस प्रकार भगवान राम और हनुमान के चरित्र को हम अपने जीवन में आत्मसात कर सकते हैं और यह सिमरन का कार्य  अध्यात्म से जुड़ा हुआ है इसलिए हमें अपने अंदर राम नाम को आत्मसात करना चाहिए उन्होंने कहा कि एक सनातन धर्म ही ऐसा है जिसमे हम साथ मिलकर त्योहार मनाते है और ऐसे संस्कार समाज को ऊंचा उठाने वाले होते है और इसी से जीवन सर्वश्रेस्थ बनाता है ओर इंसान अच्छे संस्कारों से  ही श्रेष्ठ जीवन का आनंद ले सकता है

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी- दुष्कर्म के आरोपी भाजपा नेता की बड़ी मुश्किलें, बोरा के खिलाफ एक और महिला आई सामने......

 

श्री शिव नाटक क्लब के कलाकारों एवं पदाधिकारियों द्वारा सभी गणमान्य अतिथियों को पटका ओढ़ाकर एवं बैच लगाकर सम्मानित किया गया और यादगार के रूप में प्रभु श्री राम जी की प्रतिमा स्मृति चिन्ह के रूप भेंट की गई अशोक नारंग द्वारा सभी राम भक्तों को तिलक लगाकर स्वागत किया गया रामलीला के मंचन में सुइमंत की वापसी, दशरथ मरण , भारत की अयोध्या मे वापसी, एवं भरत मिलाप का बहुत ही सुंदर मंचन किया गया

 

 

जिसमें दशरथ की भूमिका निर्देशक नरेश घई, कौशल्या अदित्य कुमार, सुमंत विशाल गुंबर  ,वशिष्ठ अरुण अरोरा, भरत सन्नी घई, शत्रुघन विशान्त भसीन, राम गौरव गांधी ,लक्ष्मण रवि कक्कड़, सीता बंटी कक्कड़ ने निभाई, मंच संचालन निर्देशक जॉली कक्कड़ द्वारा किया गया आज की लीला में स्वरूपनखा नकटी , खर दूषण वध, रावण दरबार, रावण मारीच संवाद तक की लीला का मंचन दिखाया जाएगा इस अवसर पर श्री नाटक क्लब के सरपरस्त मंगत सिंह खुराना ,मुलखराज  सुखीजा, संजय ठुकराल , अध्यक्ष जगदीश सुखीजा, महामंत्री राजकुमार भुसरी, निर्देशक जीतू गुलाटी ,उपाध्यक्ष बिट्टू अरोरा, अवतार सिंह खुराना, ,कोषाध्यक्ष बबलू घई,प्रचार मंत्री  जगमोहन अरोरा , मंत्री विजय परुथी, भारत भूषण , पुष्कर नागपाल, चिराग जुनेजा, विशान्त भसीन ,वरुण जल्होत्रा ,सौरभ भुसरी , रमेश गुलाटी , राजीव भसीन, अमर परुथी, चेतन खनिजो, राजीव झाम, गर्व गुलाटी आदि उपस्थित थे

Leave a Reply