उत्तराखण्ड नैनीताल

दीक्षारम्भ कार्यक्रम के दूसरे दिन, प्रो. ललित मोहन तिवारी ने रिसर्च एंड डेवलपमेंट की दी जानकारी….

ख़बर शेयर करें -

नैनीताल- दीक्षारम्भ कार्यक्रम के दूसरे दिन विद्यार्थियो को एन. सी. सी. के आर्मी एवं नेवल विंग के प्रो. एच. सी. एस. बिष्ट एवं  डॉ. रीतेश शाह ने एन. सी. सी. में प्रवेश के लिए जानाकारी दी तथा डॉ विजय वर्मा ने एन. एस. एस. में प्रवेश लेने हेतु जानकारी दी।

 

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी- सस्ते में सामान देने से मना करने पर चाकू से हमला, नुमाइश में हुआ विवाद, दुकानदार घायल........

प्रो. युगल जोशी ने  सेंट्रल पुस्तकालय की जानकारी उपलब्ध कराई। तत्पश्चात प्रो. ललित मोहन तिवारी ने रिसर्च एंड डेवलपमेंट सेल, डॉ. नीलू लोधियाल ने उन्नत भारत अभियान की जानकारी, प्रो. चंद्रकला रावत ने भारतीय भाषा, संस्कृति एवं कला से अवगत कराया। इसके उपरांत विधार्थियो ने कैंपस टूर कराया गया। पर्यावरण को बचाने हेतु पौधारोपण तथा नई प्रतिभाओं उभारने के लिए कविता, निबंध, एवं पोस्टर प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया।

यह भी पढ़ें 👉   वन विभाग ने की बड़ी कार्रवाई" अवैध लकड़ी तस्करी में लिप्त तीन वाहन पकड़े…….

 

कविता प्रतियोगिता में प्रतिभाग लेने वाले प्रतिभागी श्रेया जोशी, नैना जोशी, दिव्या नयाल, श्रेया अनेजा, उमा अधिकारी, हेमंत सिंह जीना, यामिनी कांडपाल, दिव्या पांडे एवं पूजा जोशी, निबंध प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने वाले प्रतिभागी प्रियंका, गीता खाती, प्रियंका आर्या, अवंतिका आर्या, एकता आर्या आदि व एक्सटेंपोर में  प्रतिभाग लेने वाले प्रतिभागी – प्रतिभा नगरकोटी, आदित्य कुशवाहा,स्वाति यादव, श्रेया जोशी, सिमर जीत सिंह आनंद, श्रेया अनेजा, एकता आर्या, नैना जोशी, उमा अधिकारी, दिव्या पांडे एवं अनन्या लखेरा ने भाग लिया।

Leave a Reply