उत्तराखण्ड ज़रा हटके रुद्रपुर

आवास विकास की समस्याओं को लेकर मेयर का पुतला फूंका…..

ख़बर शेयर करें -

रूद्रपुर-आवास विकास में खस्ताहाल सड़क, बदहाल सफाई व्यवस्था, जलभराव, पार्कों की दुर्दशा सहित कई समस्याओं को लेकर कांग्रेसियों ने विरोध प्रदर्शन के बीच मेयर रामपाल सिंह का पुतला फूंका और समस्याओं के निराकरण की पुरजोर मांग की। शिव मंदिर के पास अशोक चोपड़ा के प्रतिष्ठान के सामने एकत्र हुए कांग्रेसियों ने मेयर रामपाल सिंह के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और उनका पुतला फूंका। इस दौरान महानगर कांग्रेस अध्यक्ष सीपी शर्मा ने कहा कि महानगर का वीआईपी क्षेत्र माने जाने वाले आवास विकास में व्यवस्थायें बदहाल हैं।

 

लोगों को मूलभूत सुविधाएं भी नसीब नहीं हो पा रही है। मुख्य मार्ग के साथ साथ कालोनी के अंदर की सड़कों की हालत बहुत खराब हो चुकी है जिसके चलते लोगों को भारी दिक्कतों ता सामना करना पड़ रहा है। जगह जगह गंदगी का अम्बार है। हजारों लोगों की आस्था के केन्द्र शिव मंदिर के आस पास भी सफाई दुरूस्त नहीं है। आवास विकास में कूड़े की गाड़ी भी नियमित रूप से नहीं आ रही।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी- दुष्कर्म के आरोपी भाजपा नेता की बड़ी मुश्किलें, बोरा के खिलाफ एक और महिला आई सामने......

 

जगह जगह जलभराव के चलते संक्रामक रोग फैल रहे हैं। नगर निगम ने पार्कों की हरियाली खत्म करके उन्हें कंकरीट के ढेर में तब्दील कर दिया है। जिसके चलते आवास विकास क्षेत्र में वाटर लेवल लगातार डाउन होता जा रहा है। समरसिबल भी फेल होते जा रहे हैं। सीपी शर्मा ने कहा कि वीआईपी क्षेत्र की हालत जब ऐसी है तो अन्य बस्तियों की हालत क्या होगी यह सहज अंदाजा लगाया जा सकता है। उन्होंने कहा कि आवास विकास की दुर्दशा को लेकर मेयर, विधायक, पार्षद सब मौन साधे हुए हैं। ट्रिल इंजन की सरकार के तीनों इंजन विकास में फेल साबित हो रहे हैं।

यह भी पढ़ें 👉  पुलिस द्वारा समाज में आपसी भाई चारा बढ़ाने हेतु सभी समुदाय के गणमान्य व्यक्तियों के साथ की गयी ‘पीस कमेटी’ की बैठक......

 

सीपी शर्मा ने कहा कि आवास विकास को समस्याओं से निजात नही  दिलायी गयी तो बड़ा आन्दोलन चलाया जायेगा। महानगर अध्यक्ष ने कहा कि आवास विकास का रजिस्ट्री कार्यालय रूद्रपुर से जसपुर शिफ्ट कर दिया गया है जिसके चलते यहां रहने वाले लोगों को दिक्कतें उठानी पड़ रही हैं आये दिन एनओसी के नाम पर कालोनीवासियों के साथ लूट खसोट की जा रही है। इसके खिलाफ भी लड़ाई लड़ी जायेगी।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी- दस हजार के लालच में गवां दिए साढ़े सोलह लाख रुपये, साइबर ठगों ने ऐसे की ठगी......

 

पुतला फुंकने वालों में वरिष्ठ कांग्रेस नेता गोपाल भसीन, सुनील आर्य,इदरीश गौला, सतीश राजपूतनितिन रस्तौगी, जौनी कौशिक, अशोक चोपड़ा, रविन्द्र, इमरान खान, अरशद, नरेश , राजू, सरोज रानी, आकाश रस्तौगी, विक्रम सिंह, वरिष्ठ कांग्रेस नेता अनिल साहनी आदि सहित कई लोग मौजूद थे।

Leave a Reply