हल्द्वानी- पर्यटन नगरी में ग्रीष्मकालीन सीजन शुरू हो गया है। ऐसे में उत्तराखंड परिवहन के भवाली डिपो की ओर से तीन अतिरिक्त बसें नैनीताल-हल्द्वानी रूट पर लगाई गई है। यात्रियों की संख्या को देखते हुए फेरे बढ़ाने की बात कही है। ग्रीष्मकालीन सीजन के दौरान नैनीताल में देश-विदेश से लाखों सैलानी छुट्टियां मनाने पहुंचते हैं।
यात्रियों को किसी तरह की दिक्कतें न हो इसके लिए भवाली डिपो ने नैनीताल-हल्द्वानी रूट के लिए तीन अतिरिक्त बसें लगाई है। जल्द ही काठगोदाम और हल्द्वानी डिपो भी उक्त रूट पर अतिरिक्त बसें दौड़ाएगा। भवाली डिपो के इंचार्ज जीवन कुमार ने बताया कि फिलहाल तीन अतिरिक्त बसें लगाई गई हैं। यात्रियों की भीड़ देखते हुए फेरे बढ़ाएं जाएंगे।
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें
👉 फ़ेसबुक पर पेज को लाइक और फॉलो करें