उत्तराखण्ड ज़रा हटके हल्द्वानी

स्वर्गीय एडवोकेट अब्दुल समी की प्रथम पुण्य तिथि पर बेटे ने लगवाया निशुल्क स्वास्थ्य शिविर………

ख़बर शेयर करें -

स्वर्गीय एडवोकेट अब्दुल समी के बेटे ने पिता की प्रथम पुण्य तिथि पर लगवाया निशुल्क स्वास्थ्य  शिविर……….

हल्द्वानी-(आरिश सिद्दीकी) स्वर्गीय एडवोकेट अब्दुल समी की प्रथम पुण्ये तिथि पर आजाद नगर लाइन नंबर 8 में उनके आवास पर उनके पुत्र एडवोकेट नवाज समी ने निशुल्क स्वस्थ शिविर का आयोजन कराया शिविर में लगभग 2000  लाभार्तियों  ने अपना स्वास्थ्य परिक्षण करा कर शिविर का लाभ उठाया।

 

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी- पढ़ने की उम्र में चंदन के पेड़ की तस्करी कर,पुष्पा बनने की ख्वाइश ने पहुचाया जेल.....

शिवीर में लाभार्थियों को दवाइयां भी निशुल्क उपलब्ध कराई गई वही स्वर्गीय एडवोकेट अब्दुल समी के पुत्र नवाज समी ने जानकारी देते हुए बतया कि उनके पिता स्वर्गीय एडवोकेट अब्दुल समी का पिछले साल निधन हो गया था  उनकी पुण्ये तिथि पर बीमार लोगों की खिदमत के लिए सवास्थ्य शिविर का आयोजन कराया गया।

यह भी पढ़ें 👉  स्थानीय संसाधनो के उपयोग से उधमिता को मिलेगा बढ़ावा- ऋतु खण्डूडी भूषण…….

 

शिविर में डॉक्टरों की टीम ने आंखों की सभी प्रकार की जांच, मलेरिया की जांच, टीवी की जांच, बीपी शुगर की जांच के साथ साथ गर्भवती महिलाओं का टीकाकरण भी कराया गया साथ ही अन्य बीमारियों के मरीजों को भी डॉक्टरों ने तसल्ली बख्श तरीके से देखा और उनका इलाज किया मरीज को निशुल्क दवाइयां भी उपलब्ध कराई गई

Leave a Reply