उत्तराखण्ड ज़रा हटके नैनीताल

नवामि के दिन मनाया गया श्री रामसेवक सभा का वार्षिकोत्सव……

ख़बर शेयर करें -

श्री रामसेवक सभा का नवामि के दिन वार्षिकोत्सव मनाया गया…..

नैनीताल- श्री रामसेवक सभा का नवामिके दिन वार्षिकोत्सव मनाया गया अबकी खुसी एवम स्वस्थ एवं शांति के लिए हवन पूजन क्या गया। आम सभा की बैठक की गई जिसकी अध्यक्षता मनोज साह तथा संचालन जगदीश बावड़ी ने किया। बैठक में  सदस्यों तथा  श्रद्धालु का कार्य की में सहयोग हेतु  धन्यवाद  किया गया ।जिला अधिकारी,जिला प्रशासन ,नगरपालिका , नयना देवी मंदिर ट्रस्ट ,डी एस ए का भी धन्यवाद किया गया।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी के कृतेश बिष्ट को मिला ईपिक अवार्ड, बढ़ाया शहर का मान….

बैठक  में काले विजया दशमी की सबको बधाई एवम शुभ कामनाएं दी। कल  विजय दशमी परसभी को 530 बजे  श्री राम यात्रा सभा भावना तथा 530से भजन संध्या हेतु मल्लीताल डीएसए मैदान में आमंत्रित किया गया है।डी एस ए मैदान में भजन के बाद राम रावण युद्ध पुतला दहन तथा अतीश बाजी होगी ।

यह भी पढ़ें 👉  कि आगमी 6 दिसम्बर को भारत रत्न बाबा साहेब डॉ भीम राव अम्बेडकर जी की पुण्यतिथि पर किया जा रहा विचार गोष्ठी का आयोजन.......

 

भजन शहर के गायक कलाकारों द्वारा गाए जायेंगे  जिसमें हेमा कांडपाल,वंदना पांडे ,मनोज पांडेय ,अजय कुमार  ,अलंकार महतोलिया ,योगेश पंत ,सतीश पांडे ,पूजा , रिचा सनवाल ,दिव्यांश राणा , मोनिका ,संगीता बिष्ट सहित श्रुति कोहली ,रेणु जंतवाल  नृत्य  प्रस्तुत करेंगे।

Leave a Reply