उत्तराखण्ड ज़रा हटके रुद्रपुर

नए अपराधिक कानून के लागू होने पर रुद्रपुर के छात्र छात्राओं को नए कानून के बारे में दी जानकारी, किया गया जागरूक…..

ख़बर शेयर करें -

रुद्रपुर- वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ऊधम सिंह नगर डॉ0 मंजुनाथ टीसी महोदय द्वारा नए अपराधिक कानून के लागू होने पर गुरु नानक डिग्री कॉलेज रुद्रपुर के छात्र छात्राओं को नए कानून के बारे में जानकारी दी गई, किया गया जागरूक।

दण्ड से न्याय की ओर अग्रसर होते हुए आज से लागू हुए नये कानून

ऊधमसिंहनगर पुलिस द्वारा जनपद के विभिन्न थाना क्षेत्रों  में नए अपराधिक कानून के लागू होने पर चलाए गए जन–जागरूकता कार्यक्रम। नए आपराधिक कानूनों की जानकारी लेकर गुरु नानक डिग्री कॉलेज रुद्रपुर, सरदार भगत सिंह डिग्री कॉलेज रुद्रपुर , जैसीस पब्लिक स्कूल ट्रांजिट कैंप , सूरजमल डिग्री कॉलेज किच्छा के छात्र-छात्राओं के बीच पहुंची उधम सिंह नगर पुलिस ।

यह भी पढ़ें 👉  ध्वजपूजन के साथ विधिवत श्री रामलीला  की लालकुआं में रिहर्सल हुई शुरू……

थानास्तर में विभिन्न प्रकार से नए कानून का प्रचार प्रसार कर रही हैं उधम सिंह नगर पुलिस

✳️ छात्र-छात्राओं व आम जन मानस  को किया जा रहा है जागरूक ।

यह भी पढ़ें 👉  किसके दबाव में मुकेश को गिरफ्तार नहीं कर रही पुलिस, अहम सुबूतों से भरा पड़ा है आरोपी का मोबाइल

✳️आज 1 जुलाई से पूरे देशभर में लागू हुआ नया कानून, सभी को करना होगा पालन ।

✳️”नया आपराधिक कानून” औपनिवेशिक युग के पुराने कानूनों को करेगा रिप्लेस ।

आज दिनांक 01 जुलाई  2024 को भी अपना अभियान जारी रखते हुए उधम सिंह नगर पुलिस द्वारा अलग-अलग थाना क्षेत्र में पैम्पलेट, पोस्टर के माध्यम से जनता को जागरुक किया एवं थाना क्षेत्रों में चौपाल लगाकर नए कानून की जानकारी दी गई। आज देश में लागु हुए तीन नए कानूनों के बारे में जनता को जागरूक करने के लिए उधम सिंह नगर पुलिस विभिन्न माध्यम अपना रही है।

Leave a Reply