उत्तराखण्ड काशीपुर क्राइम

शिक्षक दिवस पर स्कूल में छात्र की हुई मौत परिवार वालो ने स्कूल के शिक्षको पर लगाया हत्या का आरोप…

ख़बर शेयर करें -

काशीपुर में बीते रोज बाल दिवस के मौके पर संदिग्ध परिस्थितियों में कक्षा 8 के छात्र की मौत की खबर ने सबको हैरत में डाल दिया। स्कूल में छात्र की मौत की खबर मिलते ही छात्र के परिजनों में हड़कम्प मच गया। मृतक छात्र के परिजनों ने स्कूल के प्रबंधन पर उनके पुत्र के साथ मारपीट करने और लापरवाही का आरोप लगाया है। वहीँ सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया । दरअसल काशीपुर के मोहल्ला कानूनगोयान में रहने वाले सुबोध गुप्ता का पुत्र मोक्ष गुप्ता पंडित गोविंद बल्लभ पंत इंटर कॉलेज में कक्षा 8 का छात्र था। कल भी वह बाल दिवस के अवसर पर रोजाना की तरह अपने स्कूल गया था। जहां दोपहर में मिड डे मील भोजन के दौरान उसकी संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। सूचना पर पहुंचे परिजनों ने स्कूल में जमकर हंगामा काटा। परिजनों ने स्कूल के शिक्षकों पर मारपीट का आरोप लगाया है। उनका कहना है की मारपीट के चलते ही बच्चे की मौत हुई है।

सूचना पर एसपी काशीपुर अभय सिंह भी पुलिस टीम के साथ स्कूल पहुंच गए। जहां उन्होंने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। एसपी अभय सिंह ने कहा कि बच्चे के साथी छात्रों ने बताया कि मध्यान्ह भोजन लेने के समय वो अचानक गिर गया। फिलहाल पोस्त्मर्तम की रिपोर्ट मिलने का इंतजार किया जा रहा है इसके बाद ही मौत का कारण पता चल सकेगा। वही मृतक छात्र के पिता सुबोध गुप्ता ने मीडिया से बात करते हुए बताया कि उनका बेटा बिल्कुल ठीक-ठाक स्कूल गया था। दोपहर में उसकी क्लास टीचर का फोन आया। इसमें कहा गया कि आपके बेटे को चक्कर आ गया है और वह गिर गया है। जब वह स्कूल पहुंचे तो उनके बेटे के पास सिर्फ उसका दोस्त था और  स्कूल प्रबंधन का कोई भी पदाधिकारी या अध्यापक वहां नहीं थे। उन्होंने आरोप लगाया कि उनके पुत्र के अचानक गिरने के 2 घंटे बाद उनको स्कूल प्रबंधन के द्वारा खबर दी गई।

यह भी पढ़ें 👉  मुकेश बोरा पर दुष्कर्म के मुकदमे में आरोपी की गिरफ्तारी न होने से नाराज पीड़िता द्वारा आत्मदाह करने का निर्णय फिलहाल स्थगित कर दिया……

उन्होंने बताया कि जब स्कूल पहुंचे तो उनके बेटे की आंख पर चोट का निशान था और उसके अंगुली और नाखून  नीले पड़े हुए थे। उन्होंने स्कूल के अध्यापकों पर मारपीट कर उनके बेटे को मारने का आरोप लगाया। साथ ही उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि स्कूल के अध्यापकों के द्वारा उनके बेटे को उनके स्कूल आने तक किसी भी डॉक्टर के पास नहीं ले जाया गया अगर उसको डॉक्टर के पास ले जाया गया होता तो हो सकता था आज उनका बेटा उनके बीच होता। वहीं कॉलेज के प्रधानाचार्य अजय शंकर कौशिक ने कहा कि बाल दिवस के अवसर पर कॉलेज में स्कूली छात्रों के लिए विशेष भोज का आयोजन किया गया था। अन्य बच्चों की तरह वह भी मिड डे मील का भोजन लेने गया था तभी अचानक वह चक्कर खाकर गिर पड़ा।

Leave a Reply