उत्तराखण्ड क्राइम रुद्रपुर

भाजपा को समर्थक करने पर पड़ोसियों ने की मारपीट-जाने क्या है पूरा मामला…

ख़बर शेयर करें -

रुद्रपुर-(एम सालीम खान) नगर के बंगला क्षेत्र की रहने वाली परवीन ने कोतवाल पुलिस को तहरीर देकर बताया कि वह और उसका परिवार भूत बंगला वार्ड नंबर 20 में रहता है। उसका पति अनीस मियां भाजपा में सक्रिय सदस्य हैं। वही उसने हाल ही में सम्पन्न हुए विधानसभा चुनावों में भाजपा के पक्ष में चुनावी समर्थन किया था। जिसकी वजह से आस पड़ोस के कड़ी नाराजगी रखते थे,

 

यह भी पढ़ें 👉  लालकुआं- यहां नगर में सट्टेबाजी का अवैध धंधा धड़ल्ले से जारी है। जिसकी चपेट में आकर तमाम घर बर्बाद हो रहे हैं......

और अनीस मियां से रंजिश रखने लगे। पीड़ित पत्नी ने बताया कि बीती पांच अप्रैल की देर शाम लगभग सात बजे वह और उसका पति अपनी दुकान के पास खड़े हुए थे।इसी बीच उसके के मौहल्ले के रहने वाले यूनुस उसकी पत्नी रेशमा और उसका सगा भाई इरफान के अलावा दो अन्य साथी लाठी डंडों के साथ वहां पहुंचे और चुनावों में भाजपा को समर्थन देने की वजह से गाली गलौज करने लगे। महिला का आरोप है कि इस दौरान युनूस ने उन पर चाकू से हमला कर दिया। जिससे उसे गंभीर चोटे आई।

यह भी पढ़ें 👉  पुलिस ने एक शराब तश्कर को 140 पाउच अवैध के साथ किया गिरफ्तार.......

 

वही आरोपी महिला के कानों की बालियां भी उतार कर ले गए। वही महिला ने बताया कि घटना के दूसरे दिन जब पति अस्पताल गए हुई थे तो हमलावरों ने एक अन्य के साथ घर में घुसकर महिला और उसके बच्चों के साथ भी मारपीट की। जिसमें उसके पुत्र और पुत्री को चोटे आई है।

यह भी पढ़ें 👉  पूर्व मुख्यमंत्री एवं महाराष्ट्र के पूर्व राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी से मुलाकात करते हुए पूर्व सांसद प्रतिनिधि एवं पूर्व प्रदेश मंत्री शीतल जोशी ने प्रदेश की राजनीति पर चर्चा की…….

महिला ने पुलिस को तहरीर देकर आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। कोतवाली पुलिस ने तहरीर के आधार पर युनूस शकील,व बेबी के खिलाफ संबंधित धाराओं में रिपोर्ट दर्ज कर ली है। कोतवाली प्रभारी विक्रम राठौर ने बताया कि मामले की जांच उपनिरीक्षक दिनेश परिहार को सौंपी गई है।

Leave a Reply