भारत विकास परिषद द्वारा शुक्रवार को होगा मेले का आयोजन
इस वर्ष होली मिलन मेला पूरे कर रहा है अपने पचास वर्ष
भारत विकास परिषद 25 वर्ष से इस होली मिलन मेले का करती आई आयोजन
होली मिलन मेला होगा ऐतिहासिक, क्षेत्र के लोग इस मेले को लेकर उत्साहित
काशीपुर-(सुनील शर्मा) शहर में प्रतिवर्ष भारत विकास परिषद की ओर से होली मेले का आयोजन किया जाता है। इस बार यहाँ रामलीला मैदान में लगने वाले होली मिलन समारोह में मुख्य आकर्षण नई दिल्ली से आ रही अंतरराष्ट्रीय इस्कान संस्था द्वारा भजन संध्या का आयोजन होगा।
परिषद के क्षेत्रीय मंत्री अजय अग्रवाल ने बताया कि इस वर्ष होली मिलन मेला अपने पचास वर्ष पूरे कर रहा है। भारत विकास परिषद 25 वर्ष से इस होली मिलन मेले का आयोजन करती आई है। उन्होंने कहा कि रामलीला मैदान में शुक्रवार से इसे भव्य रूप से आयोजित किया जा रहा है।
अजय अग्रवाल ने बताया कि परिषद द्वारा समय समय समाज सेवा के कार्यों में बढ़चढ़ कर भाग लिया जाता है। शुक्रवार को होली मिलन मेला ऐतिहासिक होगा, क्षेत्र के लोग इस मेले को लेकर उत्साहित है । उन्होंने क्षेत्र के सभी लोगों से मेले में पहुँचने का आग्रह किया है।
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें
👉 फ़ेसबुक पर पेज को लाइक और फॉलो करें