रुद्रपुर-(एम् सलीम खान) (27 नवंबर को महिला ने खाया था जहर महिला का भाई पहुंचा कोतवाली)-(मानसिक रूप से उत्पीड़न करने और मारपीट का लगाया आरोप) रुद्रपुर नर्स की मौत के मामले में नया मोड़ आ गया है। मृतक नर्स के भाई ने इस मामले में उसके पति सहित चार अन्य लोगों के खिलाफ रुद्रपुर कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराई है। भाई ने आरोप लगाया है कि उसका बेहनोई व दो अन्य लोग बहन का मानसिक उत्पीड़न करते हुए उसके साथ मारपीट करते थे।इसी वजह से बहन ने तंग आकर जहर खा लिया। खटीमा के गौहर गांव निवासी तरुन सिंह ज्याला ने कोतवाली पुलिस को दी तहरीर में बताया कि बहन नेहा बोरा किच्छा रोड़ स्थित एक अस्पताल में नर्स के पद पर कार्यरत थी। नैनीताल के तल्लीताल निवासी उसके बेहनोई हरेंद्र सिंह बोरा हमेशा बहन को परेशान करते थे। उसका मानसिक उत्पीड़न भी करते थे। इसके अलावा खटीमा के रहने वाले लक्ष्य कन्याल, और जितेंद्र वर्मा भी उसकी बहन को तंग करते थे। कई दिनों तक इस तरह के व्यवहार से तंग आकर उसकी बहन नेहा ने एक महीने पहले कमरे में जाकर ज़हर खा लिया था। कोतवाल विक्रम राठौर ने बताया कि मानसिक उत्पीड़न करने और आत्माहत्या के लिए प्रेरित करने के आरोप में चार लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। मामले की जांच की जा रही है। आरोपित लोगों की गिरफ्तारी के लिए कारवाई शुरू कर दी गई है।इस मामले में जांच बगबाडा चौकी प्रभारी अनुराग सिंह को सौंपा दी गई है।
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें
👉 फ़ेसबुक पर पेज को लाइक और फॉलो करें