उत्तराखण्ड रुद्रपुर

निर्वाचन प्रशिक्षण से नादारद 95 अधिकारियों को नोटिस जारी

ख़बर शेयर करें -

जसपुर, सितारगंज और नानकमत्ता के करीब सौ अधिकारी रहे प्रशिक्षण में अनुपस्थित

 रुद्रपुर-(एम् सलीम खान) विधानसभा चुनाव में नियुक्त किए गए पीठासीन व मतदान अधिकारियों का प्रशिक्षण चल रहा है। दो दिनों से चल रहे विधानसभाओं के प्रशिक्षण में करीब 95 अधिकारी गायब रहे।उनकी अनुपस्थिति की रिपोर्ट मिलने के बाद जिला निर्वाचन अधिकारी ने इन अधिकारियों को नोटिस जारी कर दिया है। निर्वाचन विभाग के मुताबिक रविवार को जसपुर 177 पीठासीन अधिकारियों को प्रशिक्षण दिया जाना था, लेकिन इनमें एक अनुपस्थिति रहें। वही 262 मतदान अधिकारियों के सापेक्ष 256 उपस्थित रहे।सात अनुपस्थिति अधिकारियों पर कार्रवाई की गई है।

यह भी पढ़ें 👉  सागौन के वृक्ष काटने पहुंचे एक दर्जन से अधिक वन तस्करों और वनकर्मियों में फायरिंग, दो वन कर्मी घायल……

 

वही सितारगंज विधानसभा में 105 पीठासीन अधिकारी उपस्थित रहे व 10 अनुपस्थिति थे। वही 172 मतदान अधिकारी उपस्थित थे व 17 मतदान अधिकारी अनुपस्थिति रहें। सोमवार को काशीपुर में 231 पीठासीन अधिकारी के साक्षेप 209 व 209 मतदान अधिकारी के साक्षेप 190 और विधानसभा नानकमत्ता में 96 पीठासीन अधिकारी के साक्षेप 93 व 168 मतदान अधिकारी के साक्षेप 163 ही पहुंचे थे।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी- पत्नी और नवजात की मौत के सदमे में जहर खाकर दे दी जान, शोक में डूबा परिवार.....

 

दोनों विधानसभाओं के 37 पीठासीन अधिकारियों और 24 मतदान अधिकारियों पर कार्रवाई की गई है। जिलाधिकारी युगल किशोर पंत ने बताया कि नोडल अधिकारी कार्मिक को कड़े निर्देश दिए गए हैं कि अनुपस्थिति पाए गए अधिकारियों पर कार्रवाई की जाए।

Leave a Reply