जमानत जब्त करने के आदेश जब तक जमानत जमा नहीं करते जारी नहीं किया जाएगा खाधान्न
रुद्रपुर-(एम् सलीम खान) रुद्रपुर जिला पूर्ति विभाग ने दस सस्ता गल्ला विक्रेताओं के खिलाफ कार्रवाई की है। गल्ला वितरण में लक्ष्य पूरा नहीं करने पर दस विक्रेताओं पर जिला पूर्ति विभाग ने कारवाई करते हुए उनके खाद्यान्न पर रोक लगा दी है। गदरपुर के इन विक्रेताओं को जारी होने वाले खाधान्न पर तत्काल प्रभाव से रोक लगा दी है। इसके अलावा इनकी जमानत जब्त करने की कार्रवाई की जा रही है।जिला पूर्ति विभाग के एक अधिकारी के मुताबिक रेगुलर बेस पर योजना के तहत मासिक खाधान्न वितरण में बडी लापरवाही की गई है। वही योजना पीएम गरीब कल्याण योजना में भी लक्ष्य पूरा नहीं किया गया है।
जिला पूर्ति अधिकारी के मुताबिक वितरण में मदनापुर के विक्रेता जयसूर्या सिंह ने 56 फीसदी,चदनगढ के आनंद पाठक ने 46 फीसदी,उदय नगर के सुनील कुमार ने 55, सुंदरपुर की ग्राम सेवा समिति 55, दिनेश पुर के सुबीर 30, खानपुर पश्चिम के अशोक कुमार 43, सुंदरपुर के विभूति ने 56 फीसदी का वितरण किया। वही पीएम गरीब कल्याण अन्न योजना के तहत भोटिया जनजाति सेवा समिति संघ कुल्हा ने 55, चदनगढ के आनंद पाठक ने 42और खानपुर पश्चिम के अशोक कुमार ने 43 फीसदी खाधान्न वितरण किया है।
जिला पूर्ति अधिकारी ने सभी विक्रेताओं को नोटिस जारी किया है। इसके साथ ही बताया कि इन सभी की जमानत जब्त की जाएगी। वही उन्होंने जब तक वे जमानत राशि जमा नहीं करते हैं, उनके कोटे के खाधान्न पर रोक लगा दी गई है।
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें
👉 फ़ेसबुक पर पेज को लाइक और फॉलो करें