उत्तराखण्ड रुद्रपुर

टिकट का पता नहीं जनसंपर्क अभियान तेज़ी पर

ख़बर शेयर करें -

भाजपा और कांग्रेस नेताओं ने फूंकी ताकत मतदाताओं को रिझाने में जुटे राजनीति संगठन

रुद्रपुर-(एम् सलीम खान) विधानसभा चुनावों को लेकर हर दल के उम्मीदवार ने मतदाताओं को रिझाने का काम शुरू कर दिया है। भाजपा, कांग्रेस, बसपा सहित अन्य दलों के उम्मीदवारों ने जनता के बीच जाकर उनके हर दुख दर्द में साथ निभाने के वादे शुरू कर दिए हैं। हालांकि अभी तक इन उम्मीदवारों के नामों पर राजनीति दलों से टिकट दिए जाने की कोई सूचना नहीं है। वही अपने टिकट को लगभग तय मान रहे,यह उम्मीदवार डोर टू डोर जनसंपर्क अभियान चलाकर अपने पक्ष में मतदान की अपील करते नजर आ रहे हैं।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी-बनभूलपुरा में 100 से ज्यादा घरों पर लगे लाल निशान, सर्वे के बाद अब चलेगा बुलडोजर......

 

भाजपा जिलाध्यक्ष शिव अरोरा के निर्देशन पर उनके समर्थकों और पार्टी कार्यकर्ताओं ने गर्मजोशी से आम जनता के बीच जाकर उनके पक्ष में मतदान करने की अपील की। वही मौजूदा विधायक राजकुमार ठुकराल ने इस मामले कोई कोर कसर नहीं छोड़ी है। भाजपा नेता संजय ठुकराल के नेतृत्व में विधायक ठुकराल के पक्ष में मतदान करने की अपील कर रहे हैं। वही कांग्रेस उम्मीदवार मीना शर्मा भी मौजूद समय में अपना अधिकांश समय आम जनता के बीच बीता रही है।

यह भी पढ़ें 👉  सागौन के वृक्ष काटने पहुंचे एक दर्जन से अधिक वन तस्करों और वनकर्मियों में फायरिंग, दो वन कर्मी घायल……

 

उनके अलावा कांग्रेस की उम्मीदवार सीपी शर्मा भी अपने दावेदारी को मजबूत करने के लिए आमजनता के बीच है। उनके समर्थकों ने आगामी विधानसभा चुनावों में उनके पक्ष में मतदान करने की अपील की है।अब सवाल यह है कि न तो भाजपा और न ही कांग्रेस ने अभी तक रुद्रपुर विधानसभा सीट पर स्थिति स्पष्ट नहीं की है कि कौन चुनाव लड़ेगा और किसकी उम्मीदों पर पानी फिर जाएगा। इसके बावजूद भी यह उम्मीदवार ऐड़ी से चोटी तक का जोर लगा रहें हैं।

Leave a Reply