उत्तराखण्ड ज़रा हटके नैनीताल

डीएसबी परिसर के वनस्पति विज्ञान विभाग में निरंजन मिश्रा ने दी अपनी पीएचडी की अंतिम मौखिक परीक्षा…….

ख़बर शेयर करें -

नैनीताल- डीएसबी परिसर के वनस्पति विज्ञान विभाग में आज निरंजन मिश्रा ने अपनी पीएचडी की अंतिम मौखिक परीक्षा दी। ऑनलाइन माध्यम से सम्पन्न हुई मौखिकी परीक्षा में दिल्ली विश्वविधालय के वनस्पति विज्ञान के प्रॉफ पी  एल उनियाल  विशेषज्ञ रहे। निरंजन मिश्रा ने अपना शोध वनस्पति  विज्ञान विभाग की प्रोफेसर नीलू लोधियाल तथा एन बी आर आई लखनऊ के डॉक्टर संदीप बहेड़ा के निर्देशन पूर्ण की। निरंजन ने अपना शोध स्ट्डीज ऑफ रेयर एंड अंडेजर्ड टरिडोफिट्स ऑफ ईस्टर्न घाट ऑफ ओडिशा विषय पर शोध किया।

 

यह भी पढ़ें 👉  आगामी 21 अक्टूबर को प्रातः 7:45 पर लालकुआं से मुंबई के लिए शुरू होने वाली नई ट्रेन सेवा को मुख्यमंत्री हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे........

विभागाध्यक्ष प्रॉफ एस एस बरगली  ने परीक्षा संपन्न कराई। इस अवसर पर प्रॉफ ललित तिवारी ,प्रॉफ सुषमा टम्टा,प्रॉफ अनिल बिष्ट, डॉक्टर कपिल ,डॉक्टर प्रभा पंत ,डॉक्टर हर्ष चौहान ,डॉक्टर हेम जोशी ,डॉक्टर नवीन पांडे,डॉक्टर हिमानी कार्की ,इंदर रौतेला , अदिति जोशी ,कोमल ,आदि उपस्थित रहे

Leave a Reply