उत्तराखण्ड ज़रा हटके रुद्रपुर

नवनिर्वाचित विधायक शिव अरोरा के आवास पर होल्यारों ने जमकर मचाई धूम

ख़बर शेयर करें -

रुद्रपुर-(एम सलीम खान) नवनिर्वाचित विधायक शिव अरोरा के आवास पर होल्यारों ने जमकर धूम मचाई। उनके आवास पर खूब अबीर गुलाल उड़ा। लोगों ने न सिर्फ विधायक के साथ होली खेली, बल्कि होली के गीतों पर नृत्य भी किया।

 

एलायंस कालोनी में इस वर्ष होली के मौके पर नया उत्साह दिखाई दिया। शहर के हर इलाके से लोग विधायक शिव अरोरा के आवास पर होली खेलने पहुंचे। सुबह से ही शुरू हुई होली दोपहर बाद तक चली। लोगों ने शिव अरोरा से जमकर होली खेली। इस दौरान शुभकामनाओं का आदान प्रदान भी हुआ।

यह भी पढ़ें 👉  मनवीर कौर चैरिटेबल ट्रस्ट के सदस्यों द्वारा बच्चों के बीच पहुंचकर बच्चों को पिज्जा इटालियन लेकर मनाया गया बाल दिवस……

लोग होली की मस्ती में झूमते नजर आए। लोगों ने विधायक शिव अरोरा को भी थिरकने के लिए मजबूर किया। विधायक ने होल्यारों को हृदय से लगाकर स्वागत किया तथा उन्हें जलपान कराया। इस दौरान विधायक के साथ सेल्फी खिंचवाने की होड़ लगी रही।

 

विधायक शिव ने कहा कि रंगों का त्योहार होली आपसी मेल जोल का है। इस दिन लोग सारे मतभेद भूल कर एक दूसरे को गले मिल कर होली की शुभकामनाएं देते हैं। मान्यता है होली में बुराई जल जाती है। उन्होंने सभी को होली की शुभकामनाएं दी।

यह भी पढ़ें 👉  नगर कांग्रेस ने मनायी इंदिरा गांधी की जयंती…….

 

इस दौरान गुंजन सुखीजा , अमित नारंग, राजेश डाबर, राधेश शर्मा, मेयर रामपाल, यशपाल घई, राजकुमार फुटेला, अशोक सिंघल, मनीष अग्रवाल, रामप्रकाश गुप्ता, मुकेश पाल, कपिल कुमार, सुरेश खुराना, सुनील यादव, धीरेश गुप्ता, राजेश यादव, धर्मेंद्र आर्य, निमित शर्मा, शेलेन्द्र रावत, सुशील चौहान, अम्बर सिंह, रवि दिवाकर, बाबू चड्डा, मानिक अरोरा, पप्पल अरोरा, गौरव अरोरा, सीमा अरोरा, अनिता बरेठा, शालनी बोरा, विराट आर्य, पंकज बांगा, ललित मिगलानी, सोनू अनेजा, बब्लू सागर, वैभव ग्रोवर,

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड- (दुखद) यहां तेज रफ्तार स्कॉर्पियो ने बच्ची को रौदा......

 

रचित सिंह, मोहित कक्कड़, राजेश जग्गा, महेश कोली, ईश्वरी प्रसाद, गिरीश पाल, गिरीश राठौर, विपिन कोली, मयंक कक्कड़, हरीश भट्ट, राकेश सिंह, गजेंद्र प्रजापति, पिंटू पाल, विजय डे, शकंर विश्वास, उत्तम दत्ता, तरुण दत्ता, विपुल नारंग, जगदीश विश्वास, सुब्रत , के के दास, प्रेमलता आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply