उत्तराखण्ड क्राइम रुद्रपुर

विवादित कृष्णा अस्पताल में चिकित्सकों और अस्पताल के स्टाफ की लापरवाही से नवजात की मौत….

ख़बर शेयर करें -

 

रुद्रपुर-शहर के विवादित कृष्णा अस्पताल में चिकित्सकों और अस्पताल के स्टाफ की लापरवाही से एक नवजात बच्ची की मौत हो गई,इस मामले को लेकर रुद्रपुर की डाक्टर कालौनी स्थित कृष्णा अस्पताल के बाहर आक्रोशित लोगों सहित मृतक मासूम बच्ची के परिजनों ने जमकर नारेबाजी करते हुए आरोपी चिकित्साक डॉ गौरव अग्रवाल और डॉ पारस अग्रवाल के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज करने की मांग को हंगामा खड़ा कर दिया, वही वहां मौजूद लोगों ने अस्पताल के बाहर धरना प्रदर्शन किया,

 

इस दौरान गुस्साए लोगों ने स्वास्थ्य विभाग मुरादाबाद, डॉ नहीं… यह हत्यारा है, जिसने मासूम को मारा है के नारे लगाए, वही इस मामले की सूचना मिलने पर आदर्श कालोनी पुलिस चौकी प्रभारी दिनेश परिहार भारी पुलिस बल के साथ अस्पताल पहुंचे और उन्होंने गुस्साए लोगों को शांत कराया,इस मामले में डा गौरव अग्रवाल और पारस अग्रवाल के खिलाफ लापरवाही बरतने और हत्या के मामले की तहरीर कोतवाली पुलिस को दे दी है, मृतक मासूम के पिता शादाब हुसैन ने बताया कि उनकी पत्नी ने एक नवजात बच्ची को जन्म दिया था, जिसके बाद उसे कुछ दिक्कत होने पर डा कालोनी स्थित कृष्णा अस्पताल में भर्ती कराया गया,

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी- पत्नी और नवजात की मौत के सदमे में जहर खाकर दे दी जान, शोक में डूबा परिवार.....

 

जहां चिकित्सकों ने उनसे विभिन्न दवाओं और जांचो के नाम करीब सवा लाख रुपए जमा कराए, वही 12 अगस्त को डा गौरव अग्रवाल और पारस अग्रवाल ने बिना उनकी सहमति के मृतक बच्ची को बरेली के बाल रोग विशेषज्ञ डॉ रवि खन्ना के यह रैफर कर दिया, जबकि वह इसके लिए राजी नहीं थे,रवि खन्ना ने रात करीब नौ बजे मासूम बच्ची को मृत घोषित कर दिया, परिजनों का कहना है डॉ गौरव अग्रवाल और पारस अग्रवाल की घौर लापरवाही से उनकी नवजात बच्ची की मौत हुई है,

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी में ब्याज माफिया एक्टिव, कमिश्नर ने लोगों से की अपील……

 

रात करीब एक बजे तक अस्पताल के बाहर हंगामा होता रहा, चौकी प्रभारी दिनेश परिहार के हस्तक्षेप के बाद पीड़ित परिवार ने दोनों आरोपी चिकित्सकों के कोतवाली पुलिस को तहरीर दे दी है, वही मासूम का शव कब्जे में लेकर पुलिस ने उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया,देर रात तक इस मामले को लेकर हंगामा होता रहा,बता दें कि इससे पहले भी कृष्णा अस्पताल में उपचार के दौरान कई मासूम बच्चों की मौत के मामले सामने आए हैं, वही आरोपी दोनों डाक्टर द्वारा अब तक कई घरों की किलकारियां बंद कर दी

Leave a Reply