उत्तराखण्ड काशीपुर देश-विदेश

काशीपुर में शपथ ग्रहण समारोह में ऑनलाइन व्यापार के खिलाफ जमकर बरसे उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल के राष्ट्रीय अध्यक्ष

ख़बर शेयर करें -

समारोह में बतौर मुख्य अतिथि राष्ट्रीय अध्यक्ष ने की शिरकत

सरकार से ऑनलाइन शॉपिंग को बंद करने की कही बात

काशीपुर-(सुनील शर्मा) काशीपुर में उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल का शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन किया गया। शपथ ग्रहण समारोह में उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की। इस दौरान उन्होंने ऑनलाइन शॉपिंग के कारण व्यापारी को हो रहे नुक्सान पर चिंता जाहिर करते हुए भारत सरकार से ऑनलाइन शॉपिंग को बंद करने की बात कही। आपको बताते चलें कि उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल की काशीपुर इकाई का गठन होने के बाद कार्यक्रम का शुभारम्भ उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल के राष्ट्रीय अध्यक्ष संदीप अग्रवाल और काशीपुर विधायक हरभजन सिंह चीमा, नगर निगम मेयर ऊषा चौधरी ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्जवलन कर किया।

यह भी पढ़ें 👉  किच्छा विधानसभा क्षेत्र के अन्तर्गत शातिंपुरी नंबर चार में इन दिनों तेजी से फल-फूल रहा है अवैध खनन का कार्य…….

 

इसके बाद कार्यक्रम के मुख्य अतिथि का प्रदेश अध्यक्ष केवल कृष्ण छाबड़ा और अन्य प्रदेश स्तरीय पदाधिकारियों के द्वारा स्वागत कर नवनियुक्त पदाधिकारियों को शपथ दिलाई गयी। इस दौरान मीडिया से बातचीत करते हुए संदीप अग्रवाल ने कहा कि पिछले दो वर्षों से लगातार कोरोना की वजह से देश का व्यवार प्रभावित हुआ है। वर्ष 2016 में नोटबंदी और उसके बाद जीएसटी के नए नियमों से हमारी अर्थव्यवस्था जो पटरी से उतर गयी थी, वह देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सहयोग व्यापारी समाज के अदद सहयोग से हमारा देश प्रगति की ओर है।

यह भी पढ़ें 👉  सड़क सुरक्षा हेतु है मुस्तैद,जनपद में सघन चेकिंग अभियान चलाकर सड़क दुर्घटनाओं पर रोक लगाने का अभियान जारी……

 

हमारा एक मात्र उद्देश्य है कि भारत देश पूरे विश्व में सुपरपावर बनकर उभरे। इसके लिए हमारा व्यापार मंडल जीतोड़ कोशिश कर रहा है। इसके मामले में हमारा व्यापार मंडल राष्ट्रव्यापी आंदोलन कर रहा है तथा प्रधानमन्त्री नरेंद्र मोदी से तत्काल ऑनलाइन व्यापार को बंद करने की मांग कर रहा है, साथ ही जो विदेशी कंपनियां लगातार ऑनलाइन पोर्टल के माध्यम से भारत का व्यापार प्रभावित कर रहीं हैं उन्हें बंद किया जाए।

यह भी पढ़ें 👉  हल्दूचौड़ क्षेत्र में हाथियों का आतंक, ग्रामीणों की फसलों को पहुंचाया नुकसान....

 

 

Leave a Reply