उत्तराखण्ड ज़रा हटके पोड़ी

जिला विधिक सेवा प्राधिकरण पौड़ी गढ़वाल द्वारा जनपद में “राष्ट्रीय विधिक सेवा दिवस मनाया गया……

ख़बर शेयर करें -

पौड़ी- माननीय राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण नई दिल्ली तथा माननीय उत्तराखण्ड राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण नैनीताल के निर्देशों के अनुपालन में न्याय तक पहुँच को बढ़ावा देने के उद्देश्य से जिला विधिक सेवा प्राधिकरण पौड़ी गढ़वाल द्वारा जिला मुख्यालय दीवानी न्यायालय परिसर पौड़ी गढ़वाल में “राष्ट्रीय विधिक सेवा दिवस ” मनाया गया।

 

इस अवसर पर माननीय जिला जज / अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण पौड़ी श्री अजय चौधरी द्वारा दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया गया।कार्यक्रम में सभी हितधारकों के कर्तव्यों को याद दिलाते हुये सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण अकरम अली के आग्रह पर माननीय जिला जज / अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण पौड़ी गढ़वाल द्वारा पैनल अधिवक्तागण  विनोद चमोली,

यह भी पढ़ें 👉  पुलिस ने 02 लाख 46 हजार की साइबर धोखाधड़ी करने वाले अन्तर्राज्यीय गैंग के फरार साइबर ठग को किया गिरफ्तार.......

 

विनोद कुमार, कुसुम नेगी, महेश बलूनी एवं पराविधिक स्वंसेवीगण दीपक रावत,  अमिता देवी,  पुष्पेन्द्र राणा,  जगमोहन डांगी, विनोद चौहान तथा राजकीय इण्टर कॉलेज एकेश्वर में स्थापित लीगल लिटरेसी क्लब द्वारा आमनमानस तथा छात्र-छात्राओं को अनुकरणीय कानूनी सेवा देने के लिये प्रशस्ति पत्र देकर उन्हें सम्मानित किया। कार्यक्रम का संचालन विनोद कुमार रिटेनर अधिवक्ता पौड़ी द्वारा किया गया।

 

कार्यक्रम में के० पी० बमराडा, सी०एल०ए०डी०सी० पौड़ी विनोद चमोली पैनल अधिवक्ता तथा महेश बलूनी पैनल अधिवक्ता द्वारा राष्ट्रीय विधिक सेवा दिवस के अवसर पर विधिक सेवा अधिनियम के तहत प्रदान की जाने वाली निशुल्क कानूनी सेवाओं के बारे में जानकारी दी गयी। इस अवसर पर सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण पौड़ी द्वारा उपस्थित सभी प्रतिभागीगण को नालसा एवं सालसा द्वारा संचालित की जा रही योजनाओं के बारे में जागरूक किया गया

यह भी पढ़ें 👉  उद्यम लर्निंग फाउंडेशन ने कौशलम कार्यक्रम को 2200 स्कूलों तक विस्तारित किया…….

 

तथा माननीय राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण नई दिल्ली द्वारा लांच किये गये टोल फ्री हैल्प लाईन नम्बर 15100 के शुभारम्भ अवसर पर समस्त प्रतिभागीगणो द्वारा प्रतिभाग किया गया।कार्यक्रम में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण पौड़ी द्वारा उपस्थित प्रतिभागीगण को प्रोजेक्टर के द्वारा विधिक सेवा सम्बन्धित डॉक्यूमेंट्री फिल्म दिखायी गयी तथा विधिक जानकारी दी गयी व जिला विधिक सेवा प्राधिकरण पौड़ी गढ़वाल के निर्देशों पर जनपद में तालुका विधिक सेवा समिति,

 

समस्त लीगल लिटरेसी क्लबों एवं जनपद के समस्त शिक्षण संस्थानों में स्लोगन चित्रकला व भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। तत्पश्चात् उपस्थित पराविधिक स्वयंसेवीगण को जिला विधिक सेवा प्राधिकरण पौडी की ओर से माननीय उत्तराखण्ड राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण नैनीताल द्वारा प्रकाशित सरल कानूनी ज्ञान माला पुस्तकें वितरित की गयी।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी- वृक्षारोपण कार्यक्रम में वृक्षारोपण का आयोजन......

 

कार्यक्रम में मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट पौड़ी गढ़वाल मौ० याकूब सिविल जज (व०ख० ) नेहा कय्यूम सिविल जज ( जू०डि०) प्रतीक्षा केसरवानी न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी प्रतीक मथेला व के० पी० बमराडा. सी०एल०ए०डी०सी० पौड़ी विनोद कुमार रिटेनर अधिवक्ता पौड़ी तथा सुभाष चन्द्र रतूड़ी, मेहरवान सिंह भण्डारी,

 

विनोद चमोली, महेश बलूनी, दिनेश चन्द्र गैरोला, गजेन्द्र रावत, अतुल पोखरियाल, कुसुम नेगी, रंजना असवाल, गौरव गैरोला सहित अधिवक्तागण व न्यायालय कर्मचारीगण तथा पराविधिक स्वयंसेवीगण द्वारा प्रतिभाग किया गया।

Leave a Reply