उत्तराखण्ड लालकुआं सियासत

नैनीताल सांसद और रक्षा राज्यमंत्री, भाजपा प्रत्याशी के पक्ष में वोट मांगने पहुंचे लालकुआं

ख़बर शेयर करें -

लालकुआं-(राहुल दुमका) मंडल महामंत्री डॉक्टर आरके सेतिया के निवास पर पत्रकारों से वार्ता करते हुए अजय भट्ट ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी ही देश प्रदेश का विकास करने में सक्षम है क्योंकि भाजपा की मानसिकता ही विकास की है

 

उन्होंने कांग्रेस प्रत्याशी पूर्व मंत्री हरीश रावत पर तंज कसते हुए कहा कि वे तुष्टीकरण करते हुए मुस्लिम यूनिवर्सिटी बनाने की बात करते हैं उन्होंने यह भी कहा कि हरीश रावत ने मुस्लिम यूनिवर्सिटी ना बनने पर प्रण देने की बात कही जो सर्वथा गलत है।

यह भी पढ़ें 👉  राष्ट्रीय राजमार्ग में बने बेतरतीब कट में अचानक ट्रक मोड देने के चलते कार की टक्कर, दो लोग गंभीर रूप से घायल……..

 

उन्होंने तमाम क्षेत्रीय समस्याओं पर बात करते हुए कहा कि बिंदुखत्ता राजस्व गांव का मुद्दा हो या बाईपास का मामला हो या रेलवे क्रासिंग पर ओवरब्रिज बनाने की बात हो सभी समस्याएं नीतिगत तरीके से सुलझा ली जाएंगी और यदि इसमें कोई समस्या आ रही होगी तो उसका भी निराकरण किया जाएगा।

यह भी पढ़ें 👉  सिडकुल के टाटा मोटर्स में ड्यूटी को गए बिंदुखत्ता के तिवारी नगर ग्रामीण दो दिन बाद भी नहीं पहुंचा घर…….

 

उन्होंने कहा कि मोहन सिंह बिष्ट हमेशा से जनता की सेवा में लगे रहे हैं यदि आपने उन्हें आशीर्वाद देकर विधानसभा तक पहुंचाया तो वह आपकी सेवा में कोई कोर कसर उठाकर नहीं रखेंगे।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी- तीन साल में ही पेयजल लाइन क्षतिग्रस्त, हजारों लोगों के सामने पानी का संकट

 

 

Leave a Reply