उत्तराखण्ड ज़रा हटके नैनीताल

कुमाऊं विश्वविद्यालय नैनीताल के निरीक्षण के लिए नैनीताल पहुंची नाक की टीम……

ख़बर शेयर करें -

नैनीताल-कुमाऊं विश्वविद्यालय नैनीताल के निरीक्षण के लिए नाक की टीम नैनीताल पहुंची जो 15,16,17 मई को नैनीताल तथा भीमताल परिसर के साथ प्रसासनिक भवन का निरीक्षण करेगी। कुलपति प्रो मनमोहन सिंह चौहान नाक टीम को विश्वविद्यालय का प्रेजेंटेशन देंगे। नाक दल के अध्यक्ष प्रो अमर राय पूर्व कुलपति नेहू तथा मिजोरम यूनिवर्सिटी है। टीम में प्री देवाशीष नाथ असम ,प्रो लोकनाथ मिस्र मिजोरम विश्वविद्यालय, प्रो प्रफुल साबले नागपुर विश्वविद्यालय ,प्रो आदित्य प्रसाद कोलकाता, प्रो के सी सनी केरला ,प्रो फारूक शाह कश्मीर विश्वविद्यालय से है।

 

यह भी पढ़ें 👉  ध्वजपूजन के साथ विधिवत श्री रामलीला  की लालकुआं में रिहर्सल हुई शुरू……

कुमाऊं विश्वविद्यालय की आईवीएसी टीम प्रो राजीव उपाध्याय ,प्रो प्रदीप गोस्वामी ,प्रो अनिल बिष्ट ,प्रो गीता तिवारी ,डॉक्टर दीपिका गोस्वामी ,डॉक्टर मनीषा जलाल ,मनोज ,पंकज के साथ कुलसचिव दिनेश चंद्र , वित्तीय नियंत्रक अनीता आर्य ,दुर्गेश डिमरी ,सहित सभी डीन ,विभागाध्यक्ष , दीपक बिष्ट ,कैलाश जोशी , एल डी उपाध्याय प्रो एल एस प्रो ललित तिवारी ,सहित सभी शिक्षक ,कर्मचारी एवं छात्र छात्राएं तैयारी को अंतिम रूप दे रहे है।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी- हल्द्वानी हिंसा के मास्टरमाइंड अब्दुल मलिक की जमानत पर हाईकोर्ट से बड़ी ख़बर........

 

टीम पूर्व छात्र छात्राओं के साथ छात्रसंघ ,विद्यार्थियों से भी मिलेगी । पूर्व छात्र छात्राओं एलुमनी का एक बड़ा पोस्टर जारी किया गया है जिसमें प्रमुख एलुमनी है पदम श्री ,वाइस चांसलर आईएएस ,पीसीएस आई एफ एस,एकेडमिक लाइफ शामिल है जिससे विद्यार्थी को प्रेरणा मिल सके। रंगोली के साथ कुमाऊनी संस्कृति को दिखाया गया है जिससे विद्यार्थी तैयार कर रहे है

Leave a Reply