उत्तराखण्ड ज़रा हटके नैनीताल

मेरी माटी मेरा देश के अंतर्गत तिमोर का पौधा रौप कर माटी से  दिया गया प्रेम का संदेश…….

ख़बर शेयर करें -

नैनीताल-डी एस बी कैंपस के वनस्पति विज्ञान विभाग में मेरी माटी मेरा देश के अंतर्गत मुख्यअतिथि प्राचार्य एम बी पी कॉलेज हल्द्वानी तथा विशिष्ट अतिथि पूर्व विभागाध्यक्ष प्रो वाई एस रावत ने तिमोर का पौधा रौप कर माटी से प्रेम का संदेश दिया ।

 

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी- पीड़िता ने मुकेश बोरा की गिरफ्तारी न होने पर दी आत्मदाह की धमकी, कहा- 24 घंटे में करें गिरफ्तार

इस अवसर पर डॉक्टर बनकोटी ने कहा की हमे पर्यावरण की रक्षा एवम संरक्षण को अमल में लाना चाहिए जिससे स्वस्थ एवं शुद्ध पर्यावरण मिल सके । भारत की धरती गंगा जमुना संस्कृति से जुड़ी है जहा लाखो देश भक्तो नए इसकी आजादी के लिए महान कार्य किया उनको नमन है ।

यह भी पढ़ें 👉  ध्वजपूजन के साथ विधिवत श्री रामलीला  की लालकुआं में रिहर्सल हुई शुरू……

 

कार्य क्रम में विभागाध्यक्ष प्रो एस एस बर्गली,शोध निदेशक प्रो ललित तिवारी , डॉक्टर दीपिका गोस्वामी ,डॉक्टर सीमा चौहान ,डॉक्टर नवीन पांडे ,गोपाल बिष्ट ,कुंदन ,लीला सहित बी एससी प्रथम सेमेस्टर के विद्यार्थी उपस्थित रहे।

Leave a Reply