उत्तराखण्ड ज़रा हटके पोड़ी

नगर पालिका परिषद सभागार में राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन के घटक पीएम स्वनिधि योजना का कैंप आयोजित…..

ख़बर शेयर करें -

पौड़ी- नगर पालिका परिषद पौड़ी के सभागार में दीनदयाल अंत्योदय योजना राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन के घटक पीएम स्वनिधि योजना का कैंप आयोजित किया गया। कैंप में सात वेंडर को एल, ओ ,आर ,जारी किए गए। वह साथ ही बैंकों में डिसबर्समेंट में रुकी हुई फाइलें व रिजेक्ट फाइलों पर विचार किया गया व अधिशासी अधिकारी महोदय के द्वारा बैंकों से कहा गया कि वे जल्द से जल्द अपने स्तर से रुकी हुई  फाइलों का निस्तारण  करें।

 

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी- चरित्र की तरह दागदार रहा दुग्ध संघ अध्यक्ष मुकेश बोरा का कार्यकाल, गंभीर आरोप.....

लीड बैंक पौड़ी से श्री भूपेश नौटियाल जी के द्वारा  सभी बैंकर्स को निर्देश दिए गए कि वह जल्दी से जल्दी रुकी हुई फाइलों का निस्तारण करें कार्यक्रम में इंडियन बैंक,  बैंक ऑफ़ बरोदा , बैंक ऑफ़ इंडिया, यूजीबी कार्यक्रम में अधिशासी अधिकारी गौरव भसीन, वरिष्ठ लिपिक श्री मुरारी नौटियाल जी, सिटी मिशन मैनेजर सीमा पांडे चंद्रशेखर बडोनी ,इंदू उप्रेती  उपस्थित रहे।

Leave a Reply