उत्तराखण्ड क्राइम लालकुआं

 यहाँ दो परिवारों के बीच हुए खूनी संघर्ष में जख्मी हुए 1 दर्जन से अधिक लोग…….

ख़बर शेयर करें -

लालकुआं-लालकुआं कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत नगीना कॉलोनी में बीती रात दो परिवारों के बीच हुए खूनी संघर्ष में 1 दर्जन से अधिक लोग जख्मी हो गए, घायल पीड़ित परिवार कोतवाली पहुँचाया गया जहां पुलिस ने सभी घायल लोगों को इलाज के लिए हल्द्वानी भेज दिया सभी घायलों का ईलाज हल्द्वानी में चल रहा है। वहीं पुलिस ने पीड़ितों के ब्यान दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।

 

बताते चलें कि किसी पुराने मामले को लेकर बाबू हसन और सलीम के परिवार के बीच बीती देर रात्रि कहासुनी हो गई देखते ही देखते यह कहासुनी खून खराबे में बदल गई इधर घायल सलीम की पत्नी रेहाना के अनुसार उनके पड़ोसी मीर हसन, बाबू हसन, छोटू, असलम, मुन्नी, और नगमा कील लगे डंडे लेकर देर रात्रि उनके घर में घुस आए जिन्होंने पूरे परिवार पर ताबड़तोड़ प्रहार शुरू कर दिए जिसके चलते उनके घर में चीख-पुकार मच गई।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी रोडवेज में युवाओं की भीड़, प्रशासन के फूले हाथ पैर......

 

उसने बताया कि उक्त हमले में उसके पति मोहम्मद सलीम उम्र 46, जो कि निगम में लकड़ी का काम करते हैं तथा वह स्वयं और बेटी, निशा 18, शमा 19, रुखसार 16, सायमा 15, मुस्कान 12 और अजीम 14 को बुरी तरह मारा-पीटा, निशा की 8 माह की बेटी को भी नहीं बख्शा, वह भी बुरी तरह जख्मी है।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड- (दुखद) यहां तेज रफ्तार स्कॉर्पियो ने बच्ची को रौदा......

 

उसने बताया सभी लोग परिवार प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र लालकुआं पहुंचे जहां उनका उपचार चल रहा इस घटना के बाद कोतवाली पुलिस ने मौके पर पहुंचकर पीड़ितों के ब्यान दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है वही दोनों परिवारों से जुड़े लोगों में तनाव की स्थिति बनी हुई है, कोतवाली पुलिस कॉलोनी में रहने वाले लोगों से व्यापक जानकारी हासिल कर रही है।वहीं पुलिस ने सभी घायलों को उपचार के हल्द्वानी भेज दिया है फिलहाल अभी तक कोई तहरीर नहीं आईं है वहीं पुलिस पुरे मामले कि जांच कर रही है।

Leave a Reply