उत्तराखण्ड रुद्रपुर

विधायक ठुकराल ने किया लिंक रोड का का उद्घाटन

ख़बर शेयर करें -

रूद्रपुर-(एम् सलीम खान) विधायक राजकुमार ठुकराल ने ग्राम बुक्सौरा में मुख्य मार्ग से धर्मेन्द्र कुमार के घर तक, लिंक रोड से हरे राम व रमाकांत के घर तक, मुख्य मार्ग से अरविंद सहदेव और विक्रम के घर तक ,मुख्य मार्ग से धर्मेन्द्र कुमार के घर तक सीसी मार्ग एवं सार्वजनिक स्थल पर सार्वजनिक आरसीसी छत निर्माण कार्यों का विधिवत शिलान्यास किया। इस अवसर पर ग्रामीणों ने विधायक ठुकराल का जोरदार स्वागत करते हुए आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर  विधायक ठुकराल ने कहा कि इन सड़कों के निर्माण की मांग लम्बे समय से की जा रही थी। जनभावनाओं के अनुरूप तीनों सड़कों का शिलान्यास कर दिया गया है। ग्रामीणों की अन्य समस्याओं का भी शीघ्र निराकरण कराया जायेगा। उन्होनंे कहा कि ग्रामीण क्षेत्र का विकास उनकी प्राथमिकता है। जनभावनाओं के अनुरूप विकास कार्य धरातल पर उतारे जा रहे हैं। रूद्रपुर विधानसभा को माॅडल के रूप में विकसित करने के लिए निरंतर प्रयास किये जा रहे हैं। वर्तमान में कई सड़कों का निर्माण पूरा हो चुका है। अभी कई और सड़कों का निर्माण होना हुआ है। विधायक ठुकराल ने कहा कि भाजपा सरकार में जनहित के कार्यों के लिए खुलकर धन खर्च किया जा रहा है। वर्तमान में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व में गांव गांव तक विकास की किरण पहुंचायी जा रही है। मुख्यमंत्री ने स्पष्ट रूप से आदेश दिये हैं कि जनसमस्याओं का निस्तारण प्राथमिकता हो इसके लिए ग्रामीण स्तर पर बहुद्देशीय शिविरों का आयोजन किया जा रहा है इसके अलावा तहसील दिवसों में जनसमस्याओं का मौके पर ही निस्तारण किया जा रहा है। सीएम के आदेश पर पूरे प्रदेश में विकास कार्यों को यु( स्तर पर धरातल पर उतारा जा रहा है। ठुकराल ने कहा भाजपा सरकार में विकास कार्यों के लिए धन की कमी नहीं आने दी जायेगी। इस अवसर पर रमाकांत, हरि सरकार, हरेकृष्ण, शिवनाथ, हरे राम, कुलवंत सिंह, लक्ष्मण, राजेश, शिवजनम, सुक्खा सिंह,सत्यप्रकाश, विरेन्द्र कुशवाहा, समीरन गाईन, रामकृपाल, रूदल प्रसाद शिवपद, पूरन सिंह, रामप्रवेश, शंभू नाथ, दीप चन्द्र, जगनारायण, चेत राम सिंह, किशन सिंह,रिंकू, धर्मेन्द्र, किशन, अभय, रामकिशन विजय सरकार, प्रेमनाथ, प्रमोद वर्मा, सुखा सिंह, निखिल, राजनारायन, याद राम, भजन सिंह, दीपा हाल्दार, पूजा प्रजापति, पान सिंह, जयराम, नत्थू लाल, शिवानी द्विवेदी, सपना, गाईन, कार्तिक ढाली, जय मण्डल, सुखविंदर कौर, दूधनाथ, राजेन्दर, रामाकांत, सहदेव, मंटू, गुरूमुख सिंह, गंगा सिंह, तोला सिंह,विशन सिंह, हरि सिंह, विनोद कुमार, दिनेश, श्याम बहादुर, देवेंदर कुमार, परमात्मा नंद, मंगल सिंह, गंगाराम,भगवत प्रसाद, सुभाष, अरूण कुमार, राधेश्याम, मधु बाला, सूर्यप्रकाश, देवेंद्र वर्मा आदि सहित तमाम लोग मौजूद थे।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी- सरकारी अस्पतालों में सस्ता हुआ इलाज, एक्सरे से लेकर सीटी स्कैन तक का देना होगा कम शुल्क.......

Leave a Reply