उत्तराखण्ड ज़रा हटके रुद्रपुर

विधायक शिव अरोरा ने दो किलोमीटर हाटमिक्स रोड का फीता काटकर किया शिलान्यास…..

ख़बर शेयर करें -

रुद्रपुर-विधायक शिव अरोरा ने एलॉयस वेलफेयर सोसायटी में फेस- 2 में राज्य योजना से स्वीकृत दो किलोमीटर हॉटमिक्स डाबर रोड का फीता काटकर शिलान्यास किया। विधायक शिव अरोरा ने कहा कि प्रदेश की युवा धामी सरकार का एक साल पूरा हो गया है जिसके चलते रुद्रपुर क्षेत्र में भी अनेको कार्य धरातल पर नजर आने लगे है। विधायक शिव अरोरा ने क्षेत्र में विकास कार्य कोई कमी नही आने दी जाएगी

 

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी- सस्ते में सामान देने से मना करने पर चाकू से हमला, नुमाइश में हुआ विवाद, दुकानदार घायल........

और रुद्रपुर क्षेत्र में विकास कार्य तेजी से गतिमान है। विधायक बनने के बाद से ही लगातार एक बेहतर रूद्रपुर के संकल्प को लेकर हम कई बड़ी योजनाओं पर कार्य कर रहे है। विधायक शिव अरोरा ने कहा प्रदेश की धामी सरकार का कार्य काल एक नई मिसाल बन के सामने आया है और हाल ही में उत्तराखंड सरकार द्वारा पेश किये गये लोक कल्याणकारी बजट दर्शाता है कि धामी सरकार उत्तराखंड को सबसे विकसित राज्य बनाने की दिशा में कार्यरत है।

यह भी पढ़ें 👉  सागौन के वृक्ष काटने पहुंचे एक दर्जन से अधिक वन तस्करों और वनकर्मियों में फायरिंग, दो वन कर्मी घायल……

 

विधायक शिव अरोरा ने कहा दो किलोमीटर रोड के निर्माण से यहां की जर्जर हालत ने काफी सुधार आयेगा। इस दौरान राजकुमार मुंजाल ,हरनाम चौधरी, राजकुमार चौधरी ,सुभाष गुम्बर ,गुरदीप गाबा,मंगत सिंह, सुभाष चन्द्र ,रमेश गुप्ता ,राकेश नागपाल ,जोगिंदर सिंह,जसविंदर सिंह ,राजेंद्र चुग,सुंदर अदलखा, हरीश जल्होत्रा,सुखदेव भल्ला, अवतार सिंह, रश्मि, सरिता व अन्य लोग मौजूद रहे।

Leave a Reply