उत्तराखण्ड ज़रा हटके रुद्रपुर

विधायक शिव अरोरा ने मुख्यमंत्री राहत कोष से महतोष क्षेत्र में आर्थिक सहायता चैक बाटे….

ख़बर शेयर करें -

मुख्यमंत्री राहत कोष से विधायक शिव अरोरा ने महतोष क्षेत्र में आर्थिक सहायता चैक बाटे…

रुद्रपुर- विधायक शिव अरोरा ने महतोष में ग्रामीण क्षेत्रों के लोगो को मुख्यमंत्री राहत कोष से आर्थिक सहायता चैक वितरण किये। आपको बता दे विधायक शिव अरोरा ने ग्राम महतोष पहुँचकर बीमारी के इलाज और गरीब कन्या की विवाह में मदद हेतु आर्थिक सहायता चैक बाटे ,वही चैक पाने वालों में मकरंदपुर, आनंदखेड़ा, बरीराई, नारायणपुर दोहरिया, पीपीलिया न1, राधकांतपुर,मोतीपुर क्षेत्र के छब्बीस  लोगो लाभान्वित हुए। विधायक शिव अरोरा ने कहा हर गरीब हर निर्धन की सहायता हेतु प्रदेश की धामी सरकार और रुद्रपुर की जनता का सेवक शिव अरोरा सदैव उनके साथ खड़ा है,

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी- 16 साल की भतीजी के साथ जंगल में किया दुष्कर्म, नाबालिग ने पुलिस को बताई आपबीती.......

 

ओर निश्चित रूप से आगे भी हर जरूरतमंद व्यक्ति को उनके संकट के समय हर प्रकार से मदद मिले इसके लिये सदैव प्रयास किया जायेगा। विधायक ने कहा हमारी सरकार चाहे वो देश मे हो या प्रदेश में सदैव गरीबकल्याण के संकल्प के साथ कार्य करती आ रही है ,वही देश के प्रधानमंत्री द्वारा इस वर्ष दिसम्बर माह तक फ्री राशन की योजना को जारी रखने का निर्णय हर गरीब के लिये एक महत्वपूर्ण कदम साबित होगा।

यह भी पढ़ें 👉   वन विभाग ने की बड़ी कार्रवाई" अवैध लकड़ी तस्करी में लिप्त तीन वाहन पकड़े…….

 

विधायक ने कहा आने वाले समय मे अन्य क्षेत्रों के लोगो को भी आर्थिक सहायता चैक बाटे जायेगे। इस दौरान ज़िला महामंत्री अमित नारंग, ग्राम प्रधान नबी जान, प्रीत ग्रोवर, जगदीश विश्वास, ठाकुर विश्वास, परितोष,नेपाल विश्वास,सुभाष मण्डल,दिलीप मंडल,सपन मिस्त्री,महादेव विश्वास,शिवहरि,विष्णु मण्डल  आदि लोग मौजूद रहे।

Leave a Reply