प्राईवेट गाडियों के सवारी ले जाने से टैक्सी चालकों की नही हो पा रही टैक्सी संचालित
प्राईवेट गाड़ियों द्वारा टैक्सी का कार्य करने आपत्ति हेतु ज्ञापन सौंपा
आपत्ति हेतु ज्ञापन में प्राईवेट वाहन पर रोक लगाने की मांग की
अल्मोड़ा-(उधम सिंह राठौर) अल्मोड़ा जिले के विकास खंड सल्ट के थाना सल्ट के अन्तर्गत सल्ट टैक्सी यूनियन समिति अघ्यक्ष नारायण सिंह रावत के नेतृत्व में एसओ सल्ट गोविन्द सिंह मेहता को प्राईवेट गाड़ियों द्वारा टैक्सी का कार्य करने आपत्ति हेतु ज्ञापन सौंपा। वही सल्ट टैक्सी यूनियन समिति अघ्यक्ष नारायण सिंह रावत ने कहा कि प्राईवेट वाहन द्वारा लगातार सवारी ले जाया जा रहा है।
जब कि टैक्सी यूनियन सरकार के सभी टैक्स का समय-समय भुगतान करता है। प्राईवेट गाडियों द्वारा सवारी ले जाने पर टैक्सी चालकों की टैक्सी संचालित नही हो पा रही है। प्राईवेट वाहन पर रोक लगाने की मांग की। टैक्सी यूनियन की मांग पर 10 दिन के अर्न्तगत प्राईवेट वाहनों पर कोई कारवाई न होने पर टैक्सी यूनियन के सदस्यों उग्र आन्दोलन करने की चेतावनी दी।
वही एसओ सल्ट गोविन्द सिंह मेहता का कहना है कि टैक्सी यूनियन द्वारा ज्ञापन दिया। चेकिंग के दौरान प्राईवेट वाहन नहीं मिले। प्राईवेट वाहन चेकिंग के दौरान मिलने आवश्यक कार्यवाही की जायेगी।
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें
👉 फ़ेसबुक पर पेज को लाइक और फॉलो करें